फरीदाबाद। यहां के बीके अस्पताल की लैब का एक टैक्नीशियन को कोरोना संक्रमण हो गया है। इससे बीके अस्पताल के अन्य मरीजों का खतरा बढ़ गया है।
Faridabad: Lab technician infected with Corona, BK hospital patients are at risk
Faridabad. A technician from the lab of BK Hospital here has a corona infection. This has increased the risk of other patients of BK Hospital.
सूत्रों के मुताबिक बीके अस्पताल की थर्ड फ्लोर स्थित लैब का एक टैक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव घोषित हुआ है।
अब इस लैब को सेनेटाइज किया जाना है।
इस लिए लैब को बंद कर दिया गया है।
इस लैब में ओपीडी, इमरजैंसी, वार्ड के मरीजों और गर्भवती महिलाओं के टैस्ट होते हैं।
लैब बंद होने से ये टैस्ट नहीं हो पाएंगे।
जबकि कोरोना प्रोटोकोल के तहत न केवल सभी का कोरोना टैस्ट होना निश्चित है, बल्कि उन्हें कोई अन्य टैस्ट हो, तो उसके लिए भी वे वंचित हो जाएंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता अनीशपाल का कहना है कि बीके अस्पताल के प्रशासन को टैस्ट के लिए नियमानुसार वैकल्किपक व्यवस्था करनी चाहिए।