हरियाणाः 1040 किलो नकली दवाई पकड़ी गई

कैथल। कृषि विभाग ने शुक्रवार शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए धान की फसल में डाली जाने वाली फूट की नकली दवा के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

Haryana: 1040 kg fake medicine caught

Kaithal In a major action on Friday evening, the Agriculture Department has busted the illegal trade in counterfeit medicine used in paddy crop.

टीम ने एक फोर व्हीलर में कुरुक्षेत्र से भारी मात्रा में लाई गई इस दवा को कैथल में पंचायत भवन के सामने तलाशी के दौरान कब्जे में लिया गया।

कृषि विभाग के एसडीओ से डॉ सतीश नारा बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में नकली दवाइयों के खेप पहुंचने की संभावना है।

शुक्रवार शाम को उन्हें पता चला की दवाई पंचायत भवन के आसपास सप्लाई करने वाले कार लिए घूम रहे हैं।

सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुेचे और उन्होंने 1040 किलो सिजेंटा कंपनी की नकली दवाइयां अपने कब्जे में ले ली।

दवाइयों को प्रमाणिकता के लिए सिजेंटा कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर जांच करवाई गई, जिसमें पाया गया कि जितनी भी दवा है, सब की सब नकली हैं।

दवा को कब्जे में लेने के बाद नजदीकी अनाज मंडी चौकी में सूचना करने पर पुलिस बुलवाकर तीन आरोपियों पुलिस के हवाले कर दिया।

Related posts