फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने मकान मालिक और उसके दो दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी विष्णु मित्र के अनुसार पीड़िता अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती है।
महिला ने शिकायत में बताया कि चार नवंबर को जब वह कमरे में अकेली थी, तब मकान मालिक वहां आ गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। कुछ देर बाद उसके दो दोस्त भी कमरे में पहुंचे और उन्होंने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
आरोप है कि घटना के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जब पति घर लौटा तो महिला ने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।
पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। साथ ही उसके दो साथियों के संबंध में पूछताछ जारी है।
