फरीदाबाद। अरावली में अवैध निर्माण को लेकर वन विभाग ने नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। सबसे पहले अनखीर गांव के रकबे में अवैध निर्माण करने वाले करीब 25 निर्माणकर्ताओं को नोटिस भेजे गए हैं। इन सभी को 10 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। साथ ही निर्माण से संबंधित पूरे दस्तावेज लेकर आने को भी कहा है।
Faridabad: Notices sent to 25 illegal constructions in Ankhir’s area
Faridabad. The forest department has started sending notices regarding illegal construction in Aravali. Firstly, notices have been sent to about 25 constructors of illegal constructions in the area of Ankheer village. All of them have been given time to present their case within 10 days. Also asked to bring complete documents related to construction.
इनकी सुनवाई सेक्टर-17 स्थित वन विभाग के कार्यालय में होगी।
निर्माणकर्ताओं की सुनवाई के दौरान वन विभाग के अधिकारी यह भी देखेंगे कि कितने निर्माणों पर स्टे है।
यह भी पता किया जाएगा कि स्टे कब मिला और किस आधार पर।
दरअसल, इस बार वन विभाग तोड़फोड़ से पहले पूरी तैयारी कर लेना चाहता है, ताकि बाद में कोई दिक्कत न आए।
अधिकारियों के अनुसार कुछ फार्म हाऊस के बाहर लगी नेम प्लेट के आधार पर भी नोटिस भेजे गए हैं।
इनमे से काफी ऐसे भी निर्माणकर्ता हैं, जिनके चालान वन विभाग पहले काट चुका है।
बता दें कि अरावली में जमीन खरीदने वाले काफी लोग बाहरी भी हैं।
जिला वन अधिकारी राजकुमार ने बताया कि वन विभाग ने अरावली क्षेत्र में लगभग 120 अवैध निर्माण चिन्हित किए हैं। एनजीटी ने इन सभी निर्माणों को तोड़ने के आदेश दिए हैं। साथ ही 31 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।
उन्होंने बताया कि अरावली पहाड़ में अनखीर, अनंगपुर और मेवला महाराजपुर गांव के रकबे में अधिकतर निर्माण किए गए हैं। पहले चरण में अनखीर गांव के रकबे में आने वाले पहाड़ में अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस भेजे गए हैं, दूसरे चरण में अनंगपुर और उसके बाद मेवला महाराजपुर गांव के पहाड़ में निर्माण करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे।