फरीदाबादः नेकपुर की 2 कॉलोनियों में कई दर्जन अवैध निर्माण ध्वस्त

फरीदाबाद। टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से अवैध कालोनियों में लगातार तोडफोड़ की जारी है। सोमवार को भी जिला नगर योजनाकार, एन्फोर्समैन्ट की टीम द्वारा गांव नेकपुर की राजस्व सम्पदा में 2 अवैध कॉलोनियां में जिला प्रशासन की मदद से भारी तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के दौरान अवैध कॉलोनियों में बनाये गये रोड नेटवर्क के अलावा 10 रिहायशी निर्माण, 1 डीलर ऑफिस व 50 डीपीसी और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया है।

Faridabad: Several dozen illegal constructions demolished in 2 colonies of Nekpur

Faridabad. Continued vandalism of illegal colonies by the Town and Country Planning Department continues. On Monday also, the team of the District Municipal Planner, Enforcement, vandalized the revenue estate of Nekpur village in 2 illegal colonies with the help of district administration. During the demolition, 10 residential constructions, 1 dealer office and 50 DPCs and Boundarywall have been demolished in addition to the road network built in illegal colonies.

नेकपुर के रकबे में कई प्रोपर्टी डीलर सक्रिय हैं।

वे यहां लगभग 12 एकड़ भूमि पर कॉलोनियों विकसित कर रहे हैं।

जिन पर आज डीटीपी ने कार्यवाही की।

तोडफोड़ की कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार और धौज के अतिरिक्त थाना अध्यक्ष सतप्रकाश भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

डीटीपी नरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। ताकि सामान्य जनता में एक संदेश जाए कि अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर में पनप रहीं अवैध कालोनियों और निर्माणों को शुरुआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।

नरेश कुमार ने बताया कि पिछले महीने तोड़फोड़ की 15 कार्यवाहियां की गईं थीं, जिसमें बड़ी संख्या में रिहायशी निर्माण, औद्योगिक निर्माण, कमर्शियल निर्माण व अवैध कालोनियों में बनाये गये रोड नेटवर्क को तोड़ा गया था। इस महीन में भी कई स्थानों पर तोड़फोड़ की जाएगी।

 

Related posts