फरीदाबादः सर्वाधिक कोरोना संक्रमित सेक्टर 8, 16ए, 23 और एनआईटी 2 व 3 से मिले, कुल 107 संक्रमित

फरीदाबाद। जिले में आज 107 नए करोना मरीज पाए गए। आज 149 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 91.5 प्रतिशत हो गयी है और मरीजों की कुल संख्या 11135 हो गयी है। बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मौत हुई है।

Faridabad: The most corona infected were found from sectors 8, 16A, 23 and NIT 2 and 3, a total of 107 were found infected.

Faridabad. Today 107 new Karona patients were found in the district. Today 149 patients have been sent home on recovery. The rate of recovery has been 91.5 percent and the total number of patients has gone up to 11135. In the last 24 hours, 1 patient has died.

रविवार को इन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले।

सेक्टर 23 से 11,

सेक्टर 16ए से 8,

एनआईटी 2 से 7,

एनआईटी 3 और सेक्टर 8 से 5-5,

सेक्टर 3 और जवाहर कॉलोनी से 4-4,

सेक्टर 19, 22, 29, 31 और अमर नगर, जीवन नगर से 3-3,

सेक्टर 15, 30, 82, न्यू कॉलोनी, खेड़ी पुल और चावला कॉलोनी से 2-2,

सेक्टर 2, 7, 9, 11, 14, 18, 23, 25, 28, 32 राजा गार्डन, चार्म्सवुड विलेज, आदर्श नगर, तिलपत, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, बड़खल मोड़, पाली, मवई, मुजेसर, विनोद कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, सिही, राम कॉलोनी और एनआईटी 1 से 1-1,

अन्य क्षे़त्रों से 9

मृतकों में सेक्टर 16 का एक 76 वर्षीय बुजुर्ग है। अब मृतकों की कुल संख्या 153 हो गई है।

 

Related posts