फरीदाबादः तिकोना पार्क ऑटो मार्केट बंद रहेगा हर सोमवार को

फरीदाबाद। यहां के ऑटो मार्केट के प्रधानों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में तिकोना पार्क ऑटो मार्केट के प्रधान देविंदर रतड़ा, अजरौंदा ऑटो मार्केट के प्रधान राजेंद्र व साजन, सेक्टर 28 ऑटो मार्केट के प्रधान सुनील मल्होत्रा और बाय पास रोड मार्केट के प्रधान संदीप मौजूद थे। बैठक में सभी ने अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सभी प्रधानों ने फैसला लिया कि हर सोमवार को ऑटो मार्केट बंद रहेगा।

Faridabad: Tikona Park Auto Market will be closed on every Monday

Faridabad. The heads of the auto market held a meeting here. The meeting was attended by Devinder Ratra, Head of Tikona Park Auto Market, Rajendra and Sajan, Head of Ajaraunda Auto Market, Sunil Malhotra, Head of Sector 28 Auto Market and Sandeep, Head of Bye Pass Market. Important decisions were taken by everyone in the meeting. At the meeting, all the heads decided that the auto market would be closed on every Monday.

निर्णय किया गया कि सभी दुकानदार अपने दुकानों के आगे सफाई का खुद जिम्मा लेंगे।

ऑटो मार्केट में जाम न लगे। इसके लिए सभी ने निर्णय लिया कि दुकानों के आगे पीली पट्टी लगाई जाएगी। उस पीली पट्टी से बाहर कोई कार ठीक नहीं की जाएगी।

सभी ने इस निर्णय की सराहना की और इस को तुरंत प्रभाव से अपील करने की बात की।

तिकोना पार्क मार्किट के प्रधान देविंदर रतड़ा ने बताया कि शनिवार रात को तिकोना पार्क मार्किट में कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह व दो नंबर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद की मदद से पीली पट्टी लगवा दी गई गइर्। जबकि और मार्केट में जल्द ही लगवा दी जाएगी।

देविंदर रतड़ा ने कहा कि तिकोना पार्क में रोजाना हजारों वाहन ठीक होने आते है, जिसके चलते रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है। इसका सीधा नुकसान दुकानदार को होता है। अच्छे ग्राहक जाम के कारण मार्केट में आने से कतराते हैं।

 

Related posts