फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत भी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं।
MLA Nayanpal Rawat and other staff personnel found negative
Faridabad. Nayanpal Rawat, chairman of Haryana Warehousing Corporation and MLA of Prithla assembly constituency, has also been found to be corona negative.
रावत के निजी सचिव लक्ष्मण तंवर एडवोकेट व एक सुरक्षा कर्मी (गनमैन) के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके सेक्टर-15 स्थित निवास पर पहुंची, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विधायक नयनपाल
रावत, उनके गनमैन व अन्य स्टाफ के सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया।
इस टेस्ट में रावत सहित अन्य स्टाफ कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
विधायक रावत ने कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना का प्रभाव अब बढ़ रहा है। इसलिए हम सभी को सचेत रहना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाईजर का निरंतर प्रयोग करना चाहिए
उन्होंने कहा कि जितना हो सकें, अपने घरों पर सुरक्षित रहना चाहिए। अति जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी आह्वान किया कि वह इस महामारी के दौर में अपने व अपने परिवार का ध्यान रखें और कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बरतते रहें।