हरियाणाः दो थाना प्रभारियों समेत छह पुलिस कर्मी सस्पेंड

बहादुरगढ़। रोहतक के आईजी संदीप खिरवार ने बहादुरगढ़ के दो थाना प्रभारियों समेत छह पुलिस कर्मियों के सस्पेंड किया है। इन पर सभी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Haryana: Six police personnel including two police station in-charges suspended

Bahadurgarh. IG of Rohtak Sandeep Khirwar has suspended six police personnel including two police station in-charge of Bahadurgarh. They all have serious charges of corruption. All have been lined up.

दरअसल, लाइनपार थाना क्षेत्र के अधीन झज्जर के गांव बामड़ोली में पिछले कुछ समय से अवैध खनन चल रहा था। इस

मामले में गत दो सितंबर की रात को खनन विभाग के अधिकारियों ने रेड की थी।

मौके से कई गाड़ियों को जब्त किया और दस लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।

इस संबंध में थाने में पहले शिकायत दी गई थी, जिस पर उचित कार्रवाई नहीं हुई।

अवैध खनन के मामले में ढिलाई बरतने पर थाना प्रभारी व एक एएसआई को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है।

उधर, आसौदा थाना क्षेत्र में पीसीआर कर्मियों द्वारा जांच की जा रही थी। वहां से गुजर रहे पुलिस अधिकारियों की इस पर नजर पड़ी।

मामले में कार्रवाई करते हुए आसौदा थाना प्रभारी, मुंशी और दो पीसीआर कर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया।

 

Related posts