Haryana Police Transfer: 8 IPS और HPS अधिकारियों के तबादले, पुलिस महकमे में हलचल 

 

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए राज्य के 8 IPS और HPS अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और पोस्टिंग आदेश जारी कर दिए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों के बाद संबंधित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि आज ही ओपी सिंह के स्थान पर नए डीजीपी अजय सिंघल बनाये गए हैं।

किन अधिकारियों का हुआ तबादला

सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, IPS (2013-2015) का तबादला किया गया है। वहीं नरेंद्र बिजारनिया, IPS (2015-2015) को फिलहाल पोस्टिंग आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया है। सोनीपत के एसीपी जीत बेनीवाल, HPS, और सीआईडी में तैनात डीएसपी सुशील कुमार, HPS, का भी तबादला आदेश में शामिल है।

फरीदाबाद और भोंडसी में बदलाव

फरीदाबाद में एसीपी के पद पर तैनात मोनिका, HPS, और सीएमएफएस फरीदाबाद में डीएसपी रहे मुनीष सहगल, HPS, को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं द्वितीय बटालियन आईआरबी भोंडसी में तैनात अनिल कुमार, HPS, और सीआईडी में डीएसपी शाकिर हुसैन, HPS, का भी स्थानांतरण किया गया है।

पहले भी जारी हो चुके हैं ऐसे आदेश

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार इससे पहले भी कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक संतुलन और निष्पक्ष कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए समय-समय पर IPS और HPS अधिकारियों के ट्रांसफर करती रही है। बीते महीनों में जिलों के एसपी, एसीपी और डीएसपी स्तर पर कई बदलाव किए गए थे, जिससे पुलिसिंग में ताजगी और जवाबदेही बढ़ाने का प्रयास किया गया।

 

जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें शामिल हैं –

 

गंगा राम पुनिया, आईपीएस (2013-2015), एसपी करनाल

नरेंद्र बिजारनिया, आईपीएस (2015-2015), (पोस्टिंग आदेश की प्रतीक्षा में)

जीत बेनीवाल, एचपीएस, एसीपी सोनीपत

सुशील कुमार, एचपीएस डीएसपी, सीआइडी

मोनिका, एचपीएस एसीपी, फरीदाबाद

मुनीष सहगल, एचपीएस डीएसपी, सीएमएफएस, फरीदाबाद

अनिल कुमार, एचपीएस द्वितीय बटालियन। आईआरबी, भोंडसी

शाकिर हुसैन, एचपीएस डीएसपी, सीआइडी

 

ट्रांसफर आर्डर लिस्ट 

 

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment