हरियाणाः फर्जी रेड करने वाली भाजपा महिला नेता गिरफ्तार

रोहतक। रोहतक में पुलिस की टीम ने एक भाजपा की महिला नेता को गिरफ्तार किया है। रोहतक के वार्ड नंबर 10 निवासी सुमन सैनी खुद को पुलिस की क्राइम ब्रांच की अधिकारी बता रही थी। आरोपी महिला सुमन सैनी के साथ तीन और भी महिलाएं थीं, जिन्होंने शहर की तेज कॉलोनी के एक कारोबारी के दफ्तर में रेड मारी थी।

Haryana: BJP woman leader arrested who fabricated fake raid

Rohtak. In Rohtak, a police team has arrested a female BJP leader. Suman Saini, a resident of ward number 10 of Rohtak, was describing himself as an officer of the crime branch of the police. The accused woman, Suman Saini, was accompanied by three other women, who were killed in a businessman’s office in the city’s Tej Colony.

सुमन सैनी और तीन अन्य महिलाओं ने खुद को क्राइम ब्रांच की अफसर बताते हुए कारोबारी के दफ्तर में पहुंच गई। जहां पर कुछ लोग बैठे थे।

यहां पर महिलाओं ने खुद को क्राइम ब्रांच की अफसर बताया और कारोबारी सोनू पर नशा बेचने का आरोप लगाकर तलाशी लेनी चाही।

कारोबारी सोनू ने बताया कि महिलाओं ने उसके ऑफिस और घर को खंगालने के बाद अलमारी में रखे 50 हजार रुपए अपने पास रख लिए।

उसने रुपए वापस मांगे, तो महिलाओं ने अपने मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि थाने आकर इन नंबरों पर बात कर लेना।

महिलाओं के जाने के बाद जब थाने में पूछा, तो पता चला कि क्राइम ब्रांच ने तो कोई रेड नहीं की।

इसके बाद जब कारोबारी सोनू ने महिला द्वारा दिये गए नंबरों को चौक किया, तो वो फेसबुक पर मिल गया।

इसके बाद देखा, तो वो मोबाइल नंबर महिला भाजपा कार्यकर्ता सुमन सैनी का था।

तब सारा राज खुल गया और पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी और रेड की सीसीटीवी सौंपी गई।

सुमन सैनी खुद को भाजपा नेता के तौर पर प्रचारित करती है।

सुमन सैनी के साथ गिरफ्तार हुईं तीनों महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि सुमन ने उन्हें भी खुद के क्राइम ब्रांच से होने की बात कही थी। फिर नशा पकड़ने के लिए महिलाओं के साथ होने की बात कह वो उन्हें अपने साथ लेकर गई थी।

महिलाओं का कहना है कि सुमन के कहने पर ही वो शहर से 1500 रुपए में गाड़ी किराए पर लेकर तेज कॉलोनी में गई थीं।

इसके बाद सीसीटीवी में कैद इस घटना की कारोबारी ने थाना पुरानी सब्जी मंडी पुलिस में शिकायत दे दी।

पुलिस ने जांच के आद सुमन सैनी समेत तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 

Related posts