गुरुग्राम में गैंगवारः ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन को गोलियों से भूना

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम सरेआम गैंगवार की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 3 युवकों को भून दिया है। यह आपराधिक गिरोहों में आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Gang-war in Gurugram: three people died with bullets after firing

Gurugram The incident of the cyber city Gurugram public gang has come to light. Unknown miscreants have roasted 3 young men by throwing bullets. It is being described as a case of mutual enmity in criminal gangs. Police have started investigation.

सूत्रों के अनुसार यह वारदात सेक्टर 9 और बसई गांव में हुई है।

बदमाशों के एक गिरोह के कार और बाइक पर सवार 8-9 बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया है।

बदमाशों ने बसई गांव की वाल्मीकि चौपाल के पास शाम को लगभग 6 बजे एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

18 वर्षीय समीर नाम के इस युवक पर बदमाशों ने 5-6 गोलियां दागीं।

फिर अगली फायरिंग सेक्टर 9 इलाके में विंग्स सोसाइटी के पास हुई।

यहां दो युवक बसई गांव निवासी सन्नी और भवानी एनक्लेव निवासी अनमोल पांचाल एक बाइक के पास खड़े थे।

एक युवक बदमाशों को देखकर सोसायटी के अंदर भागा, तो दूसरा खाली मैदान की तरफ।

किंतु बदमाशों ने उन्हें ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर गोलियों से छलनी कर दिया।

इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

तीनों युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सेक्टर 9 में सरेआम फायरिंग से लोग दहशत में आ गए।

लोगों में भगदड़ मच गई।

घरों और दुकानों के दरवाजे बंद हो गए।

जिसे जहां जगह मिली, वहीं जा छुपा।

सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों की हत्या की गई है, वे भी आपराधिक प्रवृत्ति के थे।

पुलिस उनका रिकॉर्ड खंगाल रही है।

इसलिए यह मामला दो गैंगों की आपसी रंजिश का हो सकता है।

जांच शुरू

वारदात की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्राइम सीन से जुड़े लोगों से पुलिस कर्मी पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं।

एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके से साक्ष्य तलाश रही है।

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटैज की जांच कर रही है।

ताकि हमलावरों की शिनाख्त की जा सके।

पुलिस कर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

सभी पुलिस नाकों पर चौकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

कोन है वो

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि ये हत्याएं जमीन विवाद और एक युवती को भगाने के चलते आपसी रंजिश के कारण हुई हैं।

इस गैंगवार के पीछे भूड़का गांव निवासी पवन नेहरा का हाथ होने की संभावना है।

एक थ्यौरी यह भी है कि मृतक युवक बसई निवासी गैंगस्टर जॉनी से संबंधित हैं।

जॉनी इस समय हत्या के एक मामले में जेल में बंद है।

यह हमला गांव बसई के ही निवासी एक अन्य गैंगस्टर हरिओम द्वारा करवाया हो सकता हो सकता है।

जॉनी एवं हरिओम गैंग के बीच पुरानी रंजिश है।

पुलिस दोनों थ्यौरी पर काम करते हुए जांच कर रही है।

पुलिस व सीआईए की 5 टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

 

Related posts