चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में कई नई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी ने अपनी अनुशासन समिति के गठन के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों की सूची जारी की है। इनमें अनुशासन समिति के चेयरमैन, समिति के तीन सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 15 सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।
Haryana: Chairman of JJP Discipline Committee and 28 new officials appointed
Chandigarh. Jananayak Janata Party has made many new important appointments in its organization. Along with the formation of its Discipline Committee, the party has released the list of new office bearers, expanding the national executive. These include the chairman of the disciplinary committee, three members of the committee, 15 members in the national executive and 13 special invitees.
जेजेपी ने अपनी अनुशासन समिति में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार बेरी निवासी जगदीश कादियान को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया हैं। जगदीश काद्यान इससे पूर्व पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष थे।
इनके साथ सोनीपत निवासी बबीता दहिया, गुरुग्राम से जेजेपी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महमूद खान और सोनीपत निवासी एडवोकेट रणबीर दहिया पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्य होंगे।
जेजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नये सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए हैं। पार्टी ने दो बार विधायक रह चुके सोनीपत निवासी पूर्व मंत्री डॉ. महा सिंह, बाढड़ा से पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर छिल्लर, कैथल निवासी बच्चन सिंह माजरी, पार्टी के नूंह से पूर्व जिला प्रधान बदरुद्दीन, यमुनानगर निवासी गुरविंद्र सिंह तेजली, जननायक सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष कुरुक्षेत्र निवासी माया राम रोड़ और जननायक सेवादल के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाया है।
इसी क्रम में फतेहाबाद निवासी कुलजीत कुलडिया, महेंद्रगढ़ निवासी काशीराम रावत, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य युमनानगर निवासी राजकुमार सैनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य होंगे। इनके अलावा इनेलो के पूर्व कार्यालय सचिव धर्मबीर सिहाग, सफीदों से जेजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दयानंद कुंडू, जींद निवासी बलवान दनौदा, पलवल निवासी धर्मबीर तेवतिया और पानीपत निवासी चरण सिंह अहर को जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूंडरी से पूर्व विधायक मखन सिंह रोड़, एचईआरसी के पूर्व सदस्य पंचकुला निवासी तेज सिंह तेवतिया, रोहतक निवासी रामदिया राठी, पानीपत निवासी सूबेदार प्रताप सिंह, महेंद्रगढ़ निवासी अमर सिंह ब्रह्मचारी, जींद निवासी एडवोकेट जिले सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
इनके अलावा हिसार निवासी दलबीर धीरनवास, हिसार निवासी जापान सिंह गोदारा, सिरसा निवासी रणबीर राणा, सिरसा निवासी हरी सिंह बाहरी, फतेहाबाद निवासी होशियार सिंह नहला, काजला खाप के प्रधान हिसार निवासी राजमल काजल और कैथल निवासी रोशन ढांडा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।