पानीपत। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारैंटाइन हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। कल्याण विधानसभा सत्र से पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे।
Haryana: Corona to another minister and wife of an MLA
Panipat. The report of the Corona virus by Haryana Power Minister Ranjit Singh came out positive on Saturday. He himself informed about it by tweeting. He wrote- I have got my corona test done again, whose report has come positive. My health is fine, but I am getting home quarantined on the advice of doctors. I request that whoever has come in contact with me in the last few days, please isolate yourself and get your inquiry done. The wife of Gharaunda MLA Harvindra Kalyan has also been found corona infected. Kalyan came to Corona positive before the assembly session.
मंत्री रणजीत सिंह 26 अगस्त को हुए विधानसभा सत्र में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस दौरान वे सत्र में अन्य नेताओं से भी मिले थे। अब उन्होंने दोबारा टेस्ट करवाया है।
इससे पहले, हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, सीएम मनोहर लाल खट्टर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पानीपत विधायक महीपाल ढांडा, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, अम्बाला शहर विधायक असीम गोयल, घरौंडा विधायक असीम गोयल पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा करनाल सांसद संजय भाटिया, फरीदाबाद सांसद कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
मेदांता में भर्ती हरविंद्र कल्याण
घरौंडा से भाजपा विधायक हरविंद्र कल्याण की धमर्पत्नी रेशमा कल्याण भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। कोरोना संक्रमण के चलते हरविंद्र कल्याण पहले से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। विधायक के निजी स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। उनके निवास स्थान व फार्म को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
सचिवालय में एंट्री बैन
वहीं शुक्रवार को सिविल सचिवालय में 20 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कुक भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सचिवालय में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव की ओर से सोमवार को सचिवालय में विशेष जांच कैंप में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए गए हैं। यही नहीं सरकार की विज्ञापन शाखा को आगामी दिनों के लिए बंद कर दिया है।
सचिवालय में सीएम ग्रीवेंसिज कार्यालय में सहायक, सर्विस-। ब्रांच के स्टेनो टाईपिस्ट, पीएआर सेल में सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव योगेंद्र सिंह चौधरी के पीए तथा चपरासी भी संक्रमित मिले हैं। सीएमओ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई अधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।