हरियाणाः मंत्री बोले एसपी भ्रष्ट है और गुंडों से मिली हुई है, फिर एसपी का तबादला हो गया

नारनौल। हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव पुलिस कप्तान सुलोचना गजराज पर खूब बरसे हैं। उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और शहर में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ऑडियो में मंत्री ओम प्रकाश यादव एसपी को नालायक तक कहते सुनाई दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं, लेकिन आम जनता ने उनके बेबाक बोल की खूब सराहना की, वहीं विपक्ष के लोग भी इस मुद्दे पर चुटकी लेते सुने गए। इस बीच एसपी सुलोचना का तबादला कर दिया गया है।

Haryana: Minister said SP is corrupt and mixed with goons, then SP was transferred

Narnaul. Minister of Social Justice and Empowerment, Soldier and Para-military Welfare, Om Prakash Yadav, rocked at Police Captain Sulochana Gajraj. One of his audio is very viral on social media and remains the subject of much discussion in the city. In this audio, Minister Om Prakash Yadav is heard saying SP is Nalayak. Some people are criticizing him as well, but the general public appreciated his speechless words, while the people of the opposition were also heard quipping on this issue. Meanwhile, SP Sulochana has been transferred.

ऑडियो में मंत्री बोले, ‘गुंडों से मिली हुई है और यह सारा काम एसपी करा रही है। एसपी, एसपी एंड ओनली एसपी जिम्मेदार है। यह एसपी बकवास है, यह गुंडों से मिली हुई है। यह बकवास करती है और हम इसका इलाज करेंगे। मैं बड़े गुस्से मैं बोल रहा हूं। शब्दों का अर्थ अलग होता है बोलने लहजे का अलग होता है। मैं बड़ा दुखी हूं,कोई सुनने वाला नहीं है। मैं मंत्री होते हुए कह रहा हूं। रो-रो कर मर लिए। कोई सुनने वाला नहीं है। क्या करें इस बात का। समाधान करने की पूरी कौशिश कर रहे हैं। यहां की एसपी भ्रष्ट है और गुंडों से मिली हुई है। सारा काम यह कर रही है। ये एसपी बिल्कुल नालायक है और बदमाशों से मिली हुई है। अपना कमीशन इकट्ठा करने के अलावा कोई काम नहीं करती। उसमें भी बदमाशों को इनवोल कर रखा है।’

एडीओ साहब

गौरतलब है कि राजनीति में आने से पहले ओम प्रकाश यादव कृषि विभाग में एडीओ (एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर) थे। अधिकारी रहते हुए ही वह केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह के मुरीद थे।
वहीं, सेवानिवृत्त होने से पहले ही राव इंद्रजीत की टीम में उनका एडीओ साहब के रूप में नाम चर्चित हो चुका था। विधायक बनने के बाद भी उनका यही नाम यानी एडीओ साहब चर्चित रहा। ग्रामीण क्षेत्र में उन्हें अब भी इसी नाम से संबोधित किया जाता है।

आईपीएस लॉबी में सुगबुगाहट

एसपी सुलोचना के तबादले से आईपीएस लॉबी में सुगबुगाहट है। चर्चा कि मंत्री के ऑडियो के बाद उनका तबादला किया गया। उन पर जो आरोप लगाए गए, वे बहुत सतही हैं। ऐसे तबादले से पुलिस अधिकारियों का मनोबल गिरेगा।

 

Related posts