चंडीगढ़। नेशनल हाइवे 9 यानि डबवाली से दिल्ली वाले हाईवे पर अब टोल महंगा हो गया है। एक सितंबर से रोहद टोल प्लाजा पर नये रेट लागू हो जाएंगे। इसके बाद आम लोगों को यहां से वाहन गुजारने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। यहां पर पांच फीसदी तक टोल बढ़ोतरी की संभावना है।
Haryana: Toll tax will be expensive on this highway
Chandigarh. The toll on National Highway 9 i.e. Dabwali to Delhi highway has now become expensive. From September 1, new rates will be applicable on Rohad Toll Plaza. After this, common people will have to loose more pockets to pass vehicles from here. There is a possibility of toll increase of up to five per cent.
कंपनी के मुताबिक यहां पर चार से पांच फीसदी टोल रेट में बढ़ोत्तरी की जाएगी। जिसका सीधा असर यहां से गुजने वाले वाहनों पर पड़ेगा। इसके अलावा रोडवेज की बसों में भी टोल के बढ़े रेटों के हिसाब से किराया वसूला जा सकता है। दरअसल, प्रदेश भर में कुछ टोल पर दरें वित्त वर्ष की शुरुआत से यानी 1 अप्रैल से बदलती हैं और कुछ की सितंबर की शुरुआत से। रोहद टोल पर यह बदलाव सितंबर से किया जाता है।
फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए लॉकडाउन से पहले ही सरकार द्वारा 24 घंटे में वापसी करने पर टोल में जो छूट मिलती थी, उसको भी कैश में खत्म कर दिया था। यानी एक तरफ की यात्रा का किराया 60 रुपये था। दोनों तरफ का मिलाकर यह 120 रुपये होता था।
रोहद टोल को चालू हुए पांच साल होने को हैं। यहां पर छोटे वाहनों पर तो टोल करीब चार फीसद बढ़ा है। जबकि बड़े वाहनों पर यह बढ़ोतरी लगभग 10 फीसद तक हो चुकी है। खास बात यह है कि अब तक कैश में भी वापसी पर मिलने वाली छूट को पिछले साल कम कर दिया गया था।
यानी पहले एक छोटे वाहन में एक तरफ की यात्रा के 58 रुपये थे। इस तरह कुल मिलाकर 116 रुपये बनते थे। आना-जाना मिलाकर 86 रुपये लिए जाते थे। मगर जब एक तरफ की यात्रा 60 रुपये हुई तो यह कुल 120 बन रहा था। लेकिन दोनों तरफ का मिलाकर 95 रुपये तय किया गया।
हद टोल पर हर साल सितंबर में रेट रिवाइज होते हैं। एनएचएआइ की ओर से ही नए रेट तय किए जाते हैं। यह सरकार का नीतिगत फैसला होता है। इस बार चार से पांच फीसद रेट बढ़ने की संभावना है।