फरीदाबादः कोरोना के रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज, 158 नए मरीज मिले

फरीदाबाद। जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 158 नए मरीज पाए गए और 122 मरीजों को ठीक होने पर आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर में गिरावट दर्ज की गई है।

Faridabad: Corona’s recovery rate declines, 158 new patients found

Faridabad. On Saturday, 158 new patients of corona virus were found in the district and 122 patients have been sent home today after being cured. The rate of recovery has been recorded.

शुक्रवार को कोरोना का रिकवरी रेट 92.9 प्रतिशत था, जो शनिवार को गिरकर 92.7 प्रतिशत हो गया।

इन क्षेत्रों से आए संक्रमितः

  • सेक्टर 21 से 8,
  • सेक्टर 16 और जवाहर कॉलोनी से 7-7,
  • एनआईटी तीन से 6,
  • सेक्टर 23 से 5,
  • सेक्टर 55 और स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी से 4-4,
  • सेक्टर 31, अमर नगर, शिव दुर्गा विहार और डबुआ कॉलोनी से 3-3,
  • सेक्टर 19, 80, नंगला और लकड़पुर से 2-2,
  • सेक्टर 17, 18, 22, 30, 56, 65, 81, 82, 86, 88, 91,
  • जनता कॉलोनी, एचबी कॉलोनी, दयालपुर, सुभाष कॉलोनी, चार्म्सवुड विलेज, आदर्श कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, भीमसेन कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद, बसेलवा कॉलोनी, चंदावली, भीकम कॉलोनी, एनआईटी चार, गांधी कॉलोनी, खेड़ी कलां, प्रिंसेस पार्क, एनआईटी पांच, तिगांव, ईएसआईसी कैंपस, तिकोना मंदिर, एनआईटी एक, पुरी प्राणायाम से 1-1,
  • अन्य 61,

 

जिला पलवल कोरोना अपडेट

  • आज आये पोसिटिव केस:-11
  • आज ठीक हुये:-15
  • आज तक टोटल केस:-1464
  • आज तक टोटल ठीक:-1372
  • टोटल एक्टिव केस:-81
  • जिले में टोटल डेथ :-11
  • जांच के लिये सैंपल:-782

Related posts