हरियाणा: नए डीजीपी अजय सिंघल ने संभाला पदभार, दिखाए कड़े तेवर, अपराध नियंत्रण पर फोकस, शिकायत प्रक्रिया होगी ऑटोमेटिक

चंडीगढ़। हरियाणा को नया पुलिस नेतृत्व मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी Ajay Singhal ने औपचारिक रूप से हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP Haryana) का पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत कर अपनी प्राथमिकताएं, दृष्टिकोण और भविष्य की कार्ययोजना साझा की।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना और पुलिसिंग को जनता के अधिक करीब लाना है।

नए आपराधिक कानूनों पर DGP का दृष्टिकोण

मीडिया से बातचीत में डीजीपी अजय सिंघल ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इन कानूनों को लागू करना चुनौतीपूर्ण जरूर लगा, लेकिन वर्तमान समय के अपराधों को ध्यान में रखते हुए इन्हें अधिक सटीक और प्रभावी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि सामान्य अपराधों के मामलों में Community Service को बढ़ावा देने की पहल समाज को अपराध नियंत्रण की प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

शिकायत निवारण प्रणाली होगी और पारदर्शी

डीजीपी सिंघल ने कहा कि हरियाणा पुलिस के पास पहले से ही शिकायत निवारण की मजबूत व्यवस्था मौजूद है, जहां हर नागरिक की शिकायत सुनी जाती है और उस पर कार्रवाई होती है। अब इस प्रक्रिया को और अधिक Automatic और पारदर्शी बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनता से मिलने वाली फीडबैक को नियमित रूप से फॉर्मलाइज किया जाएगा, ताकि पुलिसिंग में निरंतर सुधार किया जा सके।

महिला सुरक्षा और बच्चों पर विशेष फोकस

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए अजय सिंघल ने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए स्कूटी उपलब्ध करवाई गई हैं, ताकि उन्हें ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए पुलिस थानों में अलग से विशेष कक्ष बनाए गए हैं। इसके साथ ही 112 Emergency Service को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने पर भी काम किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

रेवाड़ी से जुड़ाव और व्यक्तिगत जीवन

अजय सिंघल का हरियाणा के रेवाड़ी जिले से गहरा नाता रहा है। हालांकि वर्तमान में उनके परिवार का कोई सदस्य रेवाड़ी में नहीं रहता। रेवाड़ी में उनका परिवार हरसोरिया फैमिली के नाम से जाना जाता है।

वे IIT Delhi से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं। उनके पिता ओपी सिंघल Military Engineering Service में अधिकारी रह चुके हैं। उनकी पत्नी शीना होममेकर हैं और उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। सिंघल को हमेशा सुर्खियों से दूर रहने वाला अधिकारी माना जाता है।

अनुभव और सम्मान से सजी सेवा यात्रा

अजय सिंघल ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विजिलेंस, रेलवे पुलिस, CID, Special Branch, साइबर अपराध और आंतरिक सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं।

उन्हें वर्ष 2008 में Police Medal और वर्ष 2017 में President’s Police Medal से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वे केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन Directorate of Revenue Intelligence (DRI) में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment