योग भारती एवं क्रीड़ा भारती ने आयोजित किए 18 योगाभ्यास कार्यक्रम

फरीदाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज योग भारती एवं क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में कुल 18 योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 750 लोगों ने भाग लिया।

Yog Bharti and Krida Bharti organized 18 yoga practice programs

इसके अलावा योग भारती की ओर  से ऑनलाइन योगाभ्यास का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये कार्यक्रम अग्रवाल स्कूल नगला रोड, सनातन धर्म मंदिर जवाहर कॉलोनी, के एल मेहता दयानद कॉलेज, स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर एनएच 3, टेलेंट अकादमी सेक्टर 55, गोल्डन अकादमी मिर्जापुर,  गांव चंदावली, ददसिया, बड़ौली, करनेरा, लेजर वैली पार्क, सेक्टर 23 ऐ पार्क, तीन कार्यक्रम पलवल तथा एक कार्यक्रम होडल में आयोजित किया।

बता दें योग भारती हरियाणा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में चार दिवसीय योग अभ्यास हुआ । योग भारती हरियाणा द्वारा सभी जिलों में सभी नगर व खंड इकाइयों तक यह 4 दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया, जिसमें 18, 19 व 20 जून तक प्रशिक्षण वर्ग के रूप में तथा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ऑनलाइन सामान्य अभ्यासक्रम रखा गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलने वाले संगठन योग भारती हरियाणा इकाई ने कोविड-19 के समय भी प्रत्येक जिला अनुसार 27 ऑनलाइन स्पेशल श्मॉड्यूल कोविड-19श् का अभ्यास 55 दिनों तक निरंतर करवाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भी योग भारती हरियाणा ने संगठन की इकाई संरचना के अनुसार 173 कार्यक्रम 138 नगर व खंड इकाइयों में ऑनलाइन कार्यक्रम 79 रहे, जिसमें प्रतिभागियों की संख्या 5362 रही तथा ऑफलाइन कार्यक्रम 73 जिसमें प्रतिभागियों की संख्या 4671 रही । पूरे प्रांत में कार्यक्रम प्रतिभागियों की संख्या 11033 कुल रही। कुछ स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद स्वस्थ योग जीवन शैली पर प्रबोधन कार्यक्रम भी हुए।

Related posts