हरियाणाः धर्म परिवर्तन करवाने वालों ने तोड़ा मंदिर, ग्रामीणों में रोष

फतेहाबाद। कुछ लोगों ने हिसार के भट्टूकलां में धर्म परिवर्तन करवाने वालों ने शिव मंदिर तोड़ दिया है। इस पर ग्राम पंचायत ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। इस आशय का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

Haryana: People break temple who are converting religiously, fury among villagers

Fatehabad. Some people have broken Shiva temple who are converting people in Bhattukalan, Hisar. On this, the gram panchayat has demanded strict action against the culprits. A video to this effect has also gone viral.

सूत्रों के अनुसार भट्टूकलां में एक वीडियो वायरल हुआ है।

इस छोटे शिव मंदिर को कोई शख्स हथौड़े से भंग करता हुआ नजर आ रहा है।

पार्श्व में कोई महिला यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि शैतान को जोरों से चोट लग रही है।

महिला कहता है कि शैतान का पूरा अड्डा उखाड़ दिया गया है।

महिला की बात सुनकर कुछ लोग ठहाके लगाते हैं।

इसी स्थान पर कुछ लोग ईसाई मत की प्रार्थना करते हैं।

जब यह वीडिया वायरल हुआ, तो इलाके में रोष फैल गया।

बात जब ग्राम पंचायत तक पहुंची, तो पंचायत ने तुरंत एक्शन लिया।

पंचायत ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

किंतु पुलिस ने यह कहकर शिकायत लेने से मना कर दिया कि यह घटना उनके क्षेत्राधिकार की नहीं है।

पंचायत को चाहिए कि वे इस मामले की रिपोर्ट हिसार में दर्ज करवाएं।

काफी देर तक पंचायत के लोग रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए अड़े रहे।

लोगों ने फिर स्थानीय पुलिस को ज्ञापन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने हिसार पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया है।

सूचना है कि हिसार पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में 20 से अधिक लोग सक्रिय हैं, जो लोगों का धर्मपरिवर्तन करवाते हैं। पुलिस को समय रहते कार्यवाही करनी चाहिए, अन्यथा किसी दिन कोई बड़ा बवाल हो सकता है।

 

Related posts