फरीदाबाद में छंटनी शुरू, एचएसवीपी ने कई डाटा ऑपरेटर निकाले

फरीदाबाद। कोरोना वायरस के कारण देश और प्रदेश में अर्थव्यवस्था का आकार बहुत बुरी तरह सिकुड़ गया है। आगे हालात बेकाबू न हो जाएं। इसलिए कच्चे कर्मचारियों को निकालना शुरू हो गया है। हरियाणा सरकार के एक आदेश के बाद यहां के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) कार्यालय में कई कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है।

Layoffs started in Faridabad, HSVP removed many data operators

Faridabad. Due to Corona virus, the size of the economy in the country and the state has shrunk very badly. The situation should not be out of control. So the raw employees have started to be fired. After an order from the Haryana government, the layoffs of many employees in the Haryana Urban Development Authority (HSVP) office has started.

सूत्रों के अनुसार एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक के कार्यालय ने 27 जुलाई को एक पत्र जारी किया था, जिसमें एचएसवीपी की ‘अत्यंत निर्बल वित्तीय स्थिति’ का हवाला देते हुए डॉटा ऑपरेटरों को निकाले जाने की बात की कही गई थी।

इसके बाद एचएसवीपी के अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी शुरू कर दी है।

फरीदाबाद में एचएसवीपी के कई डिवीजनों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा ऑपरेटर 2016 के आस-पास नौकरी पर रखे गए थे।
उन्हें कुल 17 हजार 600 रुपए के डीसी रेट पर अनुबंध आधार पर रखा गया था।

मुख्य प्रशासक के आदेश के बाद या तो सभी ऑपरेटर्स को निकाला जाना चाहिए था या फिर किसी को भी नहीं। किंतु इस सम्यक व्यवहार के स्थान पर अधिकारियों ने अपना-पराया शुरू कर दिया।

हाल में आदेशों का हवाला देते हुए कुछ ऑपरेटर्स को निकाल दिया गया है। जबकि कई ऑपरेटर्स अब भी काम कर रहे हैं।

इन ऑपरेटर्स में से कुछ ने बताया कि जो अधिकारियों के चहेते थे, वे आज भी काम कर रहे हैं। बाकियों को निकाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डिवीजन नंबर एक में कुछ ऑपरेटर्स को निकाले जाने के बाद उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया है।

उन्होंने हुडा प्रशासक से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

 

Related posts