फरीदाबाद में सेक्टर-59 की मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार हो: चावला

फरीदाबाद। प्रमुख औद्योगिक संगठन आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव को पत्र लिखकर सेक्टर-59 की मुख्य सड़क की दशा सुधारने व क्षेत्र में कार्यरत उद्योग प्रबंधकों व श्रमिकों को नारकीय जीवन से राहत दिलाने का आग्रह किया है।

Main road of Sector-59 in Faridabad should be renovated: Chawla

Faridabad. I Am SME of India, a leading industrial organization, has written to Faridabad Municipal Corporation Commissioner Yashpal Yadav urging to improve the condition of the main road of Sector-59 and provide relief to the industrial managers and workers working in the area from hell life.

नगर निगम आयुक्त को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि फरीदाबाद नगर निगम का चार्जयशपाल यादव को सौंपे जाने उपरांत उद्योग प्रबंधकों व जनता की उम्मीदें निगम के प्रति बढ़ी हैं, क्योंकि यादव इससे पूर्व भी कुशल नेतृत्व में कई ऐसी समस्याओं का समाधान कर चुके हैं जो आम जनता के लिए काफी भयावह बनी हुई थी।

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला के अनुसार इस सड़क पर सीवरेज व पानी की लाइनों के क्षति ग्रस्त होने के कारण पानी सड़कों पर खड़ा है और सड़कों पर पड़े गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

श्री चावला ने बताया कि आई एम एस एम ई ऑफ इंडिया के कई सदस्यों ने संगठन से इस संबंध मे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

चावला ने विश्वास व्यक्त किया है कि नगर निगम आयुक्त के रूप में  यशपाल यादव इस संबंध में तुरंत ठोस कदम उठाएंगे और इससे उद्योग प्रबंधकों व क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों सहित आगंतुकों को राहत मिलेगी।

फरीदाबाद में सेक्टर-59 की मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार हो: चावला

फरीदाबाद। प्रमुख औद्योगिक संगठन आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव को पत्र लिखकर सेक्टर-59 की मुख्य सड़क की दशा सुधारने व क्षेत्र में कार्यरत उद्योग प्रबंधकों व श्रमिकों को नारकीय जीवन से राहत दिलाने का आग्रह किया है।

नगर निगम आयुक्त को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि फरीदाबाद नगर निगम का चार्जयशपाल यादव को सौंपे जाने उपरांत उद्योग प्रबंधकों व जनता की उम्मीदें निगम के प्रति बढ़ी हैं, क्योंकि यादव इससे पूर्व भी कुशल नेतृत्व में कई ऐसी समस्याओं का समाधान कर चुके हैं जो आम जनता के लिए काफी भयावह बनी हुई थी।

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला के अनुसार इस सड़क पर सीवरेज व पानी की लाइनों के क्षति ग्रस्त होने के कारण पानी सड़कों पर खड़ा है और सड़कों पर पड़े गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

श्री चावला ने बताया कि आई एम एस एम ई ऑफ इंडिया के कई सदस्यों ने संगठन से इस संबंध मे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

चावला ने विश्वास व्यक्त किया है कि नगर निगम आयुक्त के रूप में  यशपाल यादव इस संबंध में तुरंत ठोस कदम उठाएंगे और इससे उद्योग प्रबंधकों व क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों सहित आगंतुकों को राहत मिलेगी।

Related posts