हरियाणाः सांघी गांव में पुलिस कर्मी को तेल डालकर जलाया

रोहतक। जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ाता जा रहा है। आम आदमी से लेकर पुलिस कर्मी तक सुरक्षित नहीं है। बता दें कि रोहतक के सदर थाना के गांव सांघी में हरियााणा पुलिस के सिपाही को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घायल की स्थिति अभी स्थिर हो है। दरअसल दोनों पक्षों में करीब 10 दिन पहले कहासुनी हो गई थी।

Haryana: Police personnel burn in Sanghi village

Rohtak. The graph of crime is increasing in the district. From common man to police personnel is not safe. Please tell that in the village Sanghi of Sadar police station of Rohtak, the Haryana Police soldier was burnt alive by pouring petrol. The condition of the injured is still stable. Actually, there was a debate on both sides about 10 days ago.

सांघी के रहने वाले बिजेंद्र ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर गुरुग्राम में तैनात है। उसकी अपनी पत्नी से काफी दिनों से अनबन चल रही है। वह इस समय बच्चों को लेकर मायके गई हुई है।

पीड़ित के अनुसार बीती देर रात वह घर में अकेला था। तभी वहां पर गांव का रहने वाला कृष्ण आ गया। उसने आते ही बाइक से प्लास्टिक की बोतल में तेल निकाला और बोतल बिजेंद्र पर फेंक दिया।

आरोपित ने तत्काल माचिस से आग लगा दी। विजेंद्र आग लगने से झुलस गया।

उसने शोर मचाया।

पीड़ित का शोर सुनकर उसका भाई जोगेंद्र वहां पर पहुंचा।

इस दौरान मौका पाकर आरोपित फरार हो गया।

परिवारों के सदस्यों ने उसे उपचार के लिए पीजीआइ में भर्ती कराया।

पीड़ित का कहना है कि दस दिन पहले उसकी कृष्ण के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के कारण आरोपित ने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ ममला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

 

Related posts