हथीन। समीपवर्ती गांव मंडौरी के जंगल में शेर की सूचना मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस गांव के सुमित पुत्र खजान सिंह ने कथित रूप से जंगल में शेर को देखा था।
Lion in Hathin, stirred up in people
Hathin. The villagers were stunned when they came to know of the lion in the forest of nearby village Mandouri. Sumit’s son Khajan Singh of this village allegedly saw the lion in the forest.
सूचना मिलने पर हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण, मिंडकौला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी चरण सिंह को सूचित किया।
सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर शेर की खोजबीन की।
कई घंटे बीत जाने के बाद भी शेर नजर नहीं आया।
खेतों में मृत जानवर के 2 कटे हुए पैर व खून के निशान अवश्य नजर आए, जिनके बारे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि पैर के निशान किसी नील गाय के बच्चे के हैं।