चंडीगढ़। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यदि भविष्य में जरूरत पड़ी तो मूवेबल राशन-डिपो शुरू करने में भी हरियाणा पीछे नहीं रहेगा। ‘एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड’ योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
Haryana: Ration card holders will now be able to take ration from any depot
Chandigarh. Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala said that Haryana will not lag behind in starting a movable ration-depot if the need arises in future. – One Nation – One RationCard – The plan is a historic step towards making a big change in the public distribution system.
उप-मुख्यमंत्री ने वीरवार को गुरूग्राम में ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ योजना के बारे में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में कुछ प्रवासी नागरिकों को अपने हाथों से राशन भी वितरित किए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना से राशन कार्ड द्वारा डिपो से राशन लेने वाले गरीब लोगों को तीन बड़े फायदे होंगे।
एक, राशनकार्ड धारक उस राशन डिपो से अपना निर्धारित राशन ले पाएगा, जहां पर राशन उपलब्ध है।
दूसरे, किसी भी प्रदेश का राशन कार्डधारक अब किसी अन्य राज्य में भी उसके लिए निर्धारित राशन प्राप्त कर सकता है।
तीसरे, यह है कि राशनकार्ड धारक गुणवत्ता और माप का आंकलन करके अपने मनचाहे डिपोधारक से अपने हिस्से का राशन ले सकता है।