फतेहाबाद। पुलिस कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर हनीट्रैप का शिकार बनाने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव है। उसकी गिरफ्तारी के बाद कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब आई है। उसमें पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस विभाग के कर्मचारी भी अपना टेस्ट करवा रहे हैं। वहीं थाने को भी सेनेटाइज किया जा रहा है।
Haryana: Woman caught policeman in honeytrap gets corona
Fatehabad. The woman who made the victim of the honeytrap by trapping the police employee in a honeytrap is corona positive. After his arrest, a sample was taken for the corona test, which has now been reported. It has been confirmed to be positive. Now the police department employees are also getting their tests done. The police station is also being sanitized.
बता दें कि टोहाना की रहने वाली पिंकी ने एक पुलिस कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसा लिया था।
आरोप है कि महिला पहले भी लाखों रुपये ऐंठ चुकी है।
अब 2 लाख रुपये मांग रही थी।
पुलिस ने महिला को 50 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया था।
जब उसका कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
यह पता चलते ही सिटी थाना में पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई।
वे आनन-फानन में अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं।