फरीदाबाद। पुलिस ने पिछले दो महीने में 45 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की हिस्ट्री शीट खोली गई है। पुलिस आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की पर्सनल फाइल खोलेगी और उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। लाईसेंसी हथियारों का दुरुपयोग करने वालों को जेल भेजा जायेगा। उनका लाइसेंस रद्द किया जायेगा। पिछले 3 दिन में लाईसेंसी हथियार का दुरुपयोग करने वाले 2 आरोपियों को जेल भेजा गया है। इस समय जिले में कुल 259 हिस्ट्री शीटर हैं।
56 new history sheets made in Faridabad, will be installed in the police station every 15 days
Faridabad. In the last two months, the police has opened a history sheet of 45 criminals. Police will open personal files of persons involved in criminal activities and they will be closely monitored. Those who misuse license weapons will be sent to jail. Their license will be canceled. In the last 3 days, 2 accused of misusing license weapon have been sent to jail. At present, there are a total of 259 history sheets in the district.
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 21सी स्थित अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में हिस्ट्री शीटर्स पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा की गई।
समाज में बुराई फैलाने वाले लोगों की सूची बनाने, थाना के इलाके में पुरानी दुश्मनी आदि के चलते होने वाले अपराधों की रोकथाम करने, थानों में आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट व पर्सनल फाइल खोलने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की अपने एरिया के हिस्ट्री शीटर पर नजर रखें।
थाने के संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखंे।
अपने एरिया हिस्ट्री शीटर से हर 15 दिन में अपने एरिया के थाने में हाजरी लगवाएं।
बैठक में पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार अधिकारियों को प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर अपने-अपने इलाका में अच्छे मॉस्क पहनकर क्षेत्र मंे जाने के निर्देश दिए।
सीपी ने कहा कि घरों से बाहर लोगों का मास्क पहनना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मास्क के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के उत्तम कार्य करने हेतु नम्रतापूर्वक उनका मार्गदर्शन किया जाना चाहिए।
बैठक में समय-समय पर पुलिस कर्मियों का कोरोना टैस्ट करवाए जाने बारे व स्वास्थय विभाग द्वारा जारी गाईड लाइन की पालना के निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त द्वारा अभियोगों में शीघ्र अनुसंधान कार्य पूर्ण करने उपरांत चालान न्यायालय में समायत हेतु भेजने बारे निर्देश दिए गए।
उन्हांेने कहा कि एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत अपराध करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अधिक से अधिक अभियोग अंकित किए जाएं।
सीएम विंडो, पुलिस महानिदेशक कार्यालय, ऑनलाइन या अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर-अंदर किए जाने के निर्देश दिए गए।
ओपी सिंह ने कहा कि चोरी के वाहनों की तलाश के लिए जिपनैट का इस्तेमाल किया जाए।
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रोफेशनल कार्य करके अपने थाने को आर्दश थाना बनाएं। जिस थाने का काम बेहतर होगा, उसको इनाम मिलेगा।
विभिन्न थानों के पुराने और नए हिस्ट्री शीटर
थाना पुराने नए
सेन्ट्रल 6 1
सराय ख्वाजा 2 2
सेक्टर 31 7 0
ओल्ड 24 4
भूपानी 2 4
एनआईटी 10 1
कोतवाली 15 2
सूरजकुंड 18 0
सारन 12 0
सेक्टर 58 2 0
एसजीएम नगर 20 0
मुजेसर 21 1
सिटी बल्लभगढ़ 11 1
सदर बल्लभगढ़ 12 3
सेक्टर 8 8 6
तिगांव 7 2
छांयसा 8 4
खेड़ीपुल 5 3
पल्ला 5 0
धौज 10 1
आदर्श नगर 1 3
सेक्टर 17 2 1
डबुआ 2 2
बीपीटीपी 4 4