फरीदाबादः यह ‘IPS officer’ निकला कार चोर

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक नकली आईपीएस अधिकारी को पकड़ा गया है, जो शातिर कार चोर है। लोगों की आखों में धूल झोंकने और ठगी करने मंे बहुत आगे निकल चुका है। नकली आईपीएस ने तो फर्जीवाड़े का निजाम ही बदलकर रख दिया। एक तरफ एक नौजवान को कड़ी मेहनत करके देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करने के बाद आईपीएस की वर्दी पहनने का मौका मिलता हैं, वहीं दूसरी तरफ एक शातिर चोर बिना किसी मेहनत किए आईपीएस की वर्दी पहनकर ठगी का धंधा चला रहा था।

Faridabad: This ‘IPS officer’ turns out to be a car thief

Faridabad. Crime Branch Sector 30 has revealed a case in which a fake IPS officer has been caught, who is a vicious car thief. He has gone far ahead in throwing dust and cheating people. The fake IPS changed the regime of fraud. On the one hand, a young man gets a chance to wear an IPS uniform after working hard and passing the country’s toughest exam, on the other hand, a vicious thief was wearing a IPS uniform without any hard work.

आईपीएस की वर्दी पहनकर पुलिस अधिकारी तो बन गया। मगर जब इसकी पोल खुली, तो पता चला कि ये एक कार चोर है, जो एनसीआर इलाके से चोरी की कारों को नॉर्थ-ईस्ट पहुचाने का काम करता था।

अपराध शाखा सेक्टर 30 की इंस्पेक्टर विमल कुमार ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह द्वारा आपराधिक गतिविधियों मंे शामिल लोगांे की धरपकड़ के दिए गए आदेशानुसार यह कार्यवाही की, जिसमें गुप्त सूत्रों के आधार पर मणिपुर के रहने वाले दो नौजवान लड़कों अबंग माहताब और कबीर खान को अवैध असले व फर्जी दस्तावेजों के साथ दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोपी माहताब ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका दोस्त कबीर एनसीआर से चोरी की कारों को मणिपुर में ले जाने का काम करते हैं।

वे मणिपुर से फ्लाइट के रास्ते दिल्ली आते हैं और यहां से चोरी की कार में सवार होकर सड़क के रास्ते मणिपुर जाते हैं।

वे प्रत्येक चक्कर लगाने के 50 हजार रुपये लेते हैं तथा चोरी की गाड़ी को वहां तक ले जाने में कोई दिक्कत न आए। इसके लिए आईपीएस का नकली आई कार्ड, रास्ते मंे होटल इत्यादि में ठहरने के लिए नकली आधार कार्ड व अपनी पर्सनल सुरक्षा के लिए अवैध असला अपने पास रखते थे।

दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही के तहत नकली दस्तावेज व अवैध असला रखने के जुर्म में 9 सितंबर 2020 को थाना सराय ख्वाजा में धारा 170, 419, 420, 467, 468, 471 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 213 दर्ज किया गया है।

दोनों आरोपियों को अदलात में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चोरी की गई कारों व अन्य मुकदमों से सम्बंधित तथ्यों के बारे पूछताछ की जाएगी।

 

Related posts