जोरदार बेवकूफीः फरीदाबाद में हुडा प्लाटों के लिए भी मांगते हैं एनओसीए मंडलायुक्त से शिकायत

फरीदाबाद। फरीदाबाद स्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं ग्रेटर फरीदाबाद बिल्डर्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने सेक्टर 16 में मंडल आयुक्त संजय जून को ज्ञापन सौंपा और तहसील में रजिस्ट्रियों में आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया।

Stupidity: also ask for Huda Plots in Faridabad, Complaints to Mandalayukta

Faridabad. The joint delegation of Faridabad State Agents Welfare Association and Greater Faridabad Builders Association submitted memorandum to Divisional Commissioner Sanjay June in Sector 16 and apprised them of the problems faced by the registries in the Tehsil.

प्रोपर्टी डीलर्स और बिल्डर्स ने मंडलायुक्त से कहा कि रजिस्ट्रियों में आ रही समस्याओं को शीघ्र दूर कराया जाए।

गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि तहसील में रजिस्ट्रीयों में बड़ी दिक्कत आ रही है। हुडा सेक्टरों की रजिस्ट्री में एनओसी मांगी जा रही है। जबकि हुडा विभाग द्वारा परमिशन दी जाती है और यही परमिशन एनओसी होती है।

उन्होंने कहा कि हुडा परमीशन दे रहा हैए लेकिन उस परमिशन को भी नहीं माना जा रहा है। बहुत गलत बात है और लोग बहुत दुखी हैं।

उन्होंने मंडल आयुक्त से गुहार लगाई है कि इन अड़चनों को शीघ्र दूर किया जाएए ताकि रजिस्ट्रियों का कार्य चलता रहे और लोगों को फजीहत न उठानी पड़े। पूरे प्रदेश में रजिस्ट्रियों में इस प्रकार अन्य अड़चनें भी आ रही हैं। इस प्रकार की अड़चन को लेकर सरकार के पास अनेक शिकायतें पहुंच रही हैं।

इस अवसर पर अनिल भारद्वाज संजय दुआए सागर कक्कड़ए अनिल अरोड़ाए राजू व फीवा के महासचिव गुरमीत सिंह देओल उपस्थित रहे।

 

Related posts