फरीदाबाद। फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों में कोरोनावायरस का खतरनाक स्तर अब गृह मंत्री अमित शाह के दरबार तक जा पहुंचा है। गृह मंत्री ने इन जिलों में बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता व्यक्त की है और यथासंभव सहायता का वचन दिया। फरीदाबाद जिले में 2 जुलाई को 130 कोरोना संक्रमित मिले और तीन मौतें दर्ज की गईं।
Home minister Amit Shah worried over the Corona case of Faridabad, 3 deaths on 2 July, 130 new corona infected
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री शाह ने बृहस्पतिवार को उप्र, दिल्ली और हरियाणा राज्यों में कोरोना स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल और अरविंद केजरीवाल शामिल हुए।
शाह को हरियाणा के बारे में बताया गया कि एनसीआर के जिले फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्थिति बेहद नाजुक है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में क्रमशः 92 और 82 मौतें हो चुकी हैं।
इन दो जिलों में लगभग 9300 संक्रमित पाए गए हैं।
कोई रहम नहीं
बृहपतिवार को भी कोरोना ने फरीदाबाद पर कोई रहम नहीं किया।
सूत्रों के मुताबिक कोरोना ने 3 लोगों की जान ले लीं।
कुल मृतकों की संख्या 83 हो गई है।
जबकि जिले में 130 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4026 हो गई है।
29251 होम आइसोलेशन पर
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 33277 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 11465 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 21729 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 29251 होम आइसोलेशन पर हैं।
लोगों के 24110 सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 19759 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 325 की रिपोर्ट आनी शेष है।
67 मरीज क्रिटिकल हालत में
कुल 4026 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 520 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 642 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
इसी प्रकार ठीक होने के बाद 2781 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 83 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इनमें 67 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। इसी के साथ 10 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।
98 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 130 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।