गृहमंत्री विज फिर बोले राहुल गांधी पंजाब से दंगे लेकर आएंगे तो …

अंबाला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगर पंजाब से जुलूस या दंगे लेकर आएंगे, तो हम हरियाणा की शांति भंग नहीं होने देंगे।

Home Minister Vij again said if Rahul Gandhi brings riots from Punjab, then …

Ambala. Haryana Home Minister Anil Vij said that if Congress leader Rahul Gandhi brings processions or riots from Punjab, then we will not let the peace of Haryana be disturbed.

अनिल विज इससे पहले बयान दे चुके हैं कि वे राहुल गांधी को हरियाणा में नहीं घुसने देंगे।

यहां मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि अनिल विज ने कभी अपना बयान नही लिया है। वे आज भी कह रहे हैं कि राहुल गांधी अगर हरियाणा में अकेले आना चाहें, तो जितनी मंर्जी बार आएं। अगर काफिले के साथ आए, तो हरियाणा में कानून सबके लिए बराबर है।

राहुल गांधी ने कहा था कि अंबानी-अडानी के इशारे पर मोदी चल रहे हैं। इस पर विज ने कहा कि धीरू भाई अंबानी से रहाुल के पिता के क्या संबंध थे, पहले ये पता करें।

राहुल गांधी को गृहमंत्री विज ने चेतावनी दी है कि वे अकेले आना चाहें, तो आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 100 लोगों से ज्यादा एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा।

विज ने कहा कि पंजाब सरकार कांग्रेस हाईकमान के संकेत पर बार-बार हरियाणा के किसानों को उकसा रही है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले हरियाणा में ट्रैक्टर यात्रा भेजी, जिसे हमने बार्डर पर ही रुकवा दिया था। फिर उन्होंने बाइक यात्रा भी भेजी, जिसे हमने जीटी रोड पर रोक दिया था।

उन्होंने कहा कि अब किसान शंभू बैरियर पर धरना देकर बैठे हैं। शंभू बैरियर न पंजाब की राजधानी है और न कोई बड़ा शहर। वे केवल इसलिए वहां धरना दे रह हैं, ताकि हरियाणा के किसानों को भड़का सकें।

 

Related posts