फरीदाबाद। पुलिस के दावे पर यकीन करें, तो उसका कहना है कि एनआईटी 3 में हुए भीषण अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
Know how many casualties occurred in Faridabad fire
Faridabad. Believe the police claim, it says that there was no known loss in the horrific fire in NIT 3. Here in Tilak Gandhi’s G-Tech factory is ahead of plot number 192 to 4-5 in 3G block in front of Kalyanpuri slums on Peripheral Road in NIT 3. There was a fierce fire at around 12.30 pm on Saturday.
यहां एनआईटी 3 में पेरिफेरल रोड पर कल्याणपुरी झुग्गियों के सामने 3जी ब्लॉक में प्लॉट नंबर 192 से 4-5 प्लॉट आगे तिलक गांधी की जी टैक फैक्ट्री है।
लगभग शनिवार को अपराह्न 12.30 बजे यहां भीषण अग्निकांड हुआ था।
पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई।
अग्निकांड के समय हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
पुलिस के लिए भीड़ नियंत्रण करना टेढ़ी खीर था।
भीड़ में हर शख्स यही कह रहा था कि फैक्ट्री के अंदर कोई हुआ, तो उसका राम ही मालिक है।
इस बारे में रविवार को हिंट न्यूज को एसजीएम नगर थाने के एसचओ ने बताया कि इस अग्निकांड में किसी की भी मौत नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि लंच का समय था। इसलिए सभी मजदूर बाहर थे।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को अंदर से बाहर निकाला गया, लेकिन वे सभी सकुशल हैं।
पुलिस के दावे पर यकीन करें, तो यह शहर के लिए राहत की बात है।
यह भी पढ़ेंः