फरीदाबाद। गत वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा द्वारा चुनावों में मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाने एवं मतदाता सूची में पंजीकरण के कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे सम्पूर्ण हरियाणा प्रदेश के युवा मतदाताओं की प्रविष्टियों को आमंत्रित किया गया था।
Mahima Chaudhary awarded for top in essay competition
हाल ही में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा पूरे हरियाणा प्रदेश की हजारों प्रविष्टियों में से बल्लभगढ़, चावला कालोनी के निवासी प्रदीप चौधरी की सुपुत्री एवं स्थानीय केएल मेहता महिला कॉलिज की एम.कॉम की छात्रा कु. महिमा चौधरी को उनके द्वारा उत्कृष्ट निबंध लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया।
प्रथम पुरुस्कार की राशि का 31000 रुपए का चेक जिला उपायुक्त यशपाल यादव द्वारा कु. महिमा चौधरी को सौंपा गया।
इस अवसर पर महिमा के माता-पिता भी उपस्थित थे।
जिला उपायुक्त ने महिमा एवं उसके परिजनों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
उपायुक्त के महिमा के भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर महिमा ने कहा कि वो कॉर्पोरेट जगत में जॉब करना चाहती हैं।
पुरस्कार की राशि के प्रयोग के लिए महिमा का कहना था कि वे एक बेहतर भविष्य की तैयारी के लिए एक कंप्यूटर खरीदेंगी, ताकि उसका लाभ स्वयं उसे व उसके भाई बहनों को भी मिल सके।