फरीदाबाद। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 25 जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चौंपियनशिप सोनीपत में 57 से 60 किलोभार में गोल्ड मेडल जीतने वाले गुड़गांव निवासी बॉक्सर यशवर्धन को बधाई दी।
Minister Moolchand Sharma congratulated boxer Yashvardhan
यशवर्धन का एशियन चौंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।
यह एशियन बॉक्सिंग चौंपियनशिप 16 अगस्त को दुबई में होगी।
इस मौके कोच धर्मवीर सिंह और उनके परिजन मौजूद रहे ।