फरीदाबाद में कोरोना मौत के दोहरे शतक के निकट, सर्वाधिक मरीज एनआईटी 1 और 5, सेक्टर 7, 15, 16, 17, 55, भूपानी और पर्वतीय कॉलोनी में मिले

फरीदाबाद। जिले में सोमवार को भी कोरोना वायरस के 279 नए मरीज पाए गए। जबकि 253 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। बीते 24 घंटों के दौरान 2 मरीजों की मृत्यु हुई है। वहीं स्वस्थ होने की दर घटकर 87.9 प्रतिशत रह गई है।

Near Corona’s double century in Faridabad, Most patients were found in NIT 1 & 5, Sector 7, 15, 16, 17, 55, Bhupani and Hill colony

Faridabad. On Monday, 279 new patients of corona virus were found in the district. While 253 patients were discharged from hospitals after recovering. 2 patients have died during the last 24 hours. At the same time, the rate of recovery has come down to 87.9 percent.

पिछले दस दिनों से लगातार जिले में तीन सौ.पौने तीन सौ कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।

यह चेन टूट नहीं पा रही है।

स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस कर्मियों की लापरवाहियां तो सामने आ ही रही हैं। साथ ही लोगों में भी कोरोना का खौफ घट रहा हैए जिसके कारण संक्रमितों की संख्या लगातार ज्यादा आ रही है।

सोमवार को सेक्टर 55 निवासी एक 50 वर्षीय महिला की और एनआईटी 5 निवासी 71 वर्षीय एक वृद्ध की मृत्यु हो गई।

जिले में कुल मौतों का आंकड़ा इस तरह बढ़कर 193 हो गई हैं।

सर्वाधिक मरीज यहां से मिलेः

  • Sec-7 (10),
  • NIT-1 (10),
  • NIT-5 (9),
  • Sec-16 (8), Sec-17 (8),
  • Sec-55 (7),
  • sec-15 (6), Parvatiya Colony (6), Bhupani (6),
  • Sec-30 (4), Sec-11 (4), Sec-49 (4),
  • Nimka (3), Rajiv Colony (3), Jawahar colony (3), Sec-28 (3), Sec-87 (3),
  • Bhuapur (2), Bharat Colony (2), Mukesh Colony (2), Sec-86 (2), Sec-82 (2), Smailepur (2), Sec-88 (2), Sec-81 (2), Sec-10 (2), Sec-9 (2), NIT-3 (2), Spring Field Colony (2), Sec-8 (2), Amar nagar (2), Atali (2), Bhikam colony (2),
  • Green Field colony (1), Junhera (1), Mandhawali (1), Garoda (1), Arua (1), sec-14 (1), Charamwood (1), Tigoan (1), Subhash colony (1), Gaunchi (1), Sanjay Colony (1), Saran (1), SGM Nagar (1), Dabua Colony (1), Sec-31 (1), Bhanakpur (1), Sikrona (1),
  • other area (130)

61 मरीज गंभीर हालत में

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 101649 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 58349  लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 43300 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 101842 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 167463 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 150984 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 342 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 16137 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 349 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1405 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 14190 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 193 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 61 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 06 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 279 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 80.5 दिन व रिकवरी रेट 87.9 प्रतिशत है।

उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले, तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दें।

Related posts