फरीदाबाद। सेक्टर 85 की क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद के एक प्रोपर्टी डीलर का अपहरण करने के मामले में पंजाब से एक आरोपी वीरभद्र उर्फ काला निवासी संगरूर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में लूट, चोरी, अपहरण, फिरौती मांगने के लगभग 18-20 मुकदमे दर्ज हैं।
One arrested for kidnapping property dealer of Faridabad for showing land
Faridabad. The Crime Branch of Sector 85 has arrested an accused from Punjab, Virbhadra alias Kala resident Sangrur, Punjab, for kidnapping a property dealer in Faridabad. About 18-20 cases of robbery, theft, kidnapping, extortion are registered against the accused in Haryana, Punjab, Rajasthan.
आपको बता दें कि आरोपी वीरभद्र 23 अगस्त 2019 को अपने अन्य साथियों नाहर सिंह, बलकार सिंह एवं आरोपी महिला गीता (बदला हुआ नाम) के साथ मिलकर पंजाब में जमीन दिखाने के बहाने से फरीदाबाद के हनुमान नगर में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर हरीश को पंजाब ले गए थे और वहा जाकर उसका किडनैप कर लिया था।
आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने उपरोक्त मामले में आरोपी नाहर सिंह को 27 अगस्त 2019 को और गीता आरोपी महिला को दिनांक 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने बताया कि आरोपी वीरभद्र के खिलाफ पंजाब, हरियाणा राजस्थान में लूट चोरी और किडनैपिंग के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी एक आदतन अपराधी है।
आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन का रिमांड लिया गया था। आज रिमांड पूरा होने पर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग गाड़ी और 5000 रुपए बरामद किए हैं।