हरियाणा के इंजीनियरिंग और टेक्निकल कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन शुरू

चंडीगढ़। हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने प्रांत के इंजीनियरिंग और टेक्निकल कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रकिया का श्रीगणेश किया।

Online Admission started in Engineering and Technical Colleges of Haryana

Chandigarh. Technical Education Minister of Haryana, Anil Vij launched the online admission process in engineering and technical colleges of the state.

इच्छुक छात्रों को इंजीनियरिंग और टेक्निकल कॉलेजों के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेज के लिए फिजिकल के बजाय ऑनलाइन एडमिशन का विकल्प दिया जा रहा है।

अनिल विज ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह की परिस्थतियां बनी हैं। ऐसे में एमिशन की सामान्य प्रक्रिया को अपनाया जाना संभव नहीं है। इसलिए ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ही एडमिशन संभव होंगे।

तकनीकी शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन एडमिशन की संभावना के मद्दनेजर समय रहते होमवर्क शुरू कर दिया था।

विभाग ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान की सहायता से ऑनलाइन एडमिशन सॉफ्टवेयर विकसित करवाया है।

आवेदकों की सभी सूचनाएं और एडमिशन प्रक्रिया इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्यान्वित होंगी।

चंूकि ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदक छात्रों की भौतिक उपस्थिति अपेक्षित नहीं है। इसलिए छात्रों के सभी प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन संभव न हो पाएगा।

ऐसी स्थिति में छात्रों को अपने सभी प्रमाणपत्र डिजिटल लॉकर में सुरक्षित करने होंगे।

इनकी प्रतियां अपलोड करनी होंगी।

छात्रों को ऑनलाइन ही शुल्क का भुगतान करना होगा।

ग्रामीण छात्र स्मार्ट फोन न होने की सूरत में साईबर कैफे की सहायता ले सकते हैं।

 

Related posts