नई दिल्ली। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने एक बार फिर गजब का बयान दिया है। बड़बोले मंत्री शेख राशिद ने भारत को एटमी हमले की धमकी देते हुए कहा कि, यदि हिंदुस्तान ने पाकिस्तान पर हमला किया तो कन्वेंशन वॉरकी कोई गुंजाइश नहीं है। यह खूनी और आखरिी जंग होगी। यह एटमी जंग होगी। उन्होंने कहा कि हमारा हथियार बहुत छोटा, कलकुलेटेड, परफैक्ट, निशाने पर लेने वाला और मुसलमानों की जानें बचाते हुए इलाकों को टारगेट करने वाला है।
Pakistan minister threatened nuclear attack till Assam
New Delhi. Pakistan Railway Minister Sheikh Rashid has once again made a statement. Minister Sheikh Rashid threatened India of an atomic attack, saying that if India attacked Pakistan, there is no scope for a convention war. It will be a bloody and final war. It will be an atomic battle. He said that our weapon is very small, calculated, perfect, the target is to take aim and target the areas, saving the lives of Muslims.
एक इंटरव्यू में शेख राशिद ने दावा किया कि पाकिस्तान अब असम तक भारतीय इलाकों को टारगेट कर सकता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के वैज्ञानिक बहुत जबर्दस्त हैं।
पाकिस्तान के पास कन्वेंशन वॉर की गुंजाइश बहुत कम है। हिस्दुस्तान को यह बात बखूबी पता है।
वैसे पाकिस्तानी रेल मंत्री तो पहले भी भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं।
इस बार उनकी धमकी इस मायने में नई है कि पाकिस्तान के पास ऐसा एटम बम है, जो मुसलमानों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
इससे पहले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा था कि अब ऐसा युद्ध नहीं होगा कि 4-6 दिन तक टैंक, तोपें चलेंगी। अब सीधे-सीधे परमाणु युद्ध होगा।
उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं।
शेख राशिद ने कहा था, ‘भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के परमाणु बम भी हैं, जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।’ वैसे शेख राशिद जानबूझकर ऐसे हास्यास्पद बयान देते हैं। यही वजह है कि ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं।
#WATCH Pakistan's Railway Minister Sheikh Rashid Ahmed ( @ShkhRasheed ) once again gave a warning to #India said that if #India attacks #Pakistan, this time there will be a #Nuclear war pic.twitter.com/S8L70iyKAt
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 20, 2020