युवा पूनिया खाप के प्रदेश अध्यक्ष बने संजय पूनिया

हिसार। हिसार के गांव बालसमंद गाव की ब्राह्मण धर्मशाला में सर्वजातीय पूनिया खाप की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हुई, जिसकी जिसमें सर्वजातीय खाप के राजस्थान के अध्यक्ष भले राम पूनिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पजांब के पूनिया खाप के अध्यक्ष अमन पूनिया ने भाग लिया।

Sanjay Poonia become state president of young Poonia Khap

Hisar. At the Brahmin Dharamshala of village Balsamand village of Hisar, there was a national level meeting of the All-India Poonia Khap, which was attended by the Chief Minister of Rajasthan, Bhale Ram Punia as the Chief Guest, while the President of the Poona Khap of Pajamb as the Special Guest. Aman Poonia participated.

सर्वजातीय पूनिया खाप के अलावा 36 बिरादरियों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पूनिया सर्वजातीय कोर कमेटी के सदस्यों कृष्ण पूनिया बिरौली, हरियाणा प्रभारी आजाद पूनिया, नरेश पूनिया सरपंच ने सामाजिक कार्यकर्ता संजय पूनिया बालसमंद पूनिया खाप का हरियाणा का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय पूनिया ने कहा कि आज कार्यक्रम होने से हरियाणा में पूनिया परिवारों में खुशी की लहर है। इस बैठक में गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा दिलाना, गरीब आदमी घातक बीमारी से ग्रेसित हो उसकी मदद करना, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करना, बेसहारा लोगों को सहारा देकर उनकी मदद करना, किसानों की आवाज को सरकार के समक्ष बुलंद करना और छात्र छात्राओं की आजाव जैसे निर्णय लिए गए बुंलद करना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भले राम पूनिया ने कहा कि हरिणाया, पंजाब, राजस्थान, गुजरात अन्य कई राज्यों में पूनिया समाज के लोगों की सख्या काफी ज्यादा है। इसलिए इन राज्यों में 10 से 15 टिकटें पूनिया समाज के लोगों को दी जानी चाहिए।
राष्ट्रीय संयोजक सुबरे पूनिया ने कहा कि आज के दौरान सभी को मिलकर सामाजिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अपने लोगों को आगे बढ़ाने के काम करना चाहिए।

पूनिया खाप का इतिहास लिखने वाले कन्हैयालाल ने कहा कि हमारी जितनी ज्यादा भागेदारी होगी, उतना ही हम देश समाज में अपना उच्च स्थान बनाने का काम करेंगे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र पूनिया ने कहा संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर जागरूकता अभियाए जाएंगे।

इस मौके पर पंजाब के अध्यक्ष अमन पूनिया, समाज सेवी चद्र प्रकाश पूनिया, प्रभारी पूनिया खाप आजाद पूनिया, प्रधान हिसार नरेश पूनिया, सरपंच बिरोली प्रधान जींद, कृष्ण पूनिया, मीडिया प्रभारी सोनी पूनिया, प्रधान रोहतक अनूप पूनिया, प्रधान दादरी बलवान पूनिया, प्रधान सोनीपत कर्ण सिंह पूनिया, युवा प्रधान कैथल सोहन पूनिया, महेंद्रगढ़ प्रधान आजाद सिंह पूनिया, पानीपत प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह पूनिया, कन्हैया लाल पूनिया, नितेश पूनिया, मेवा सिह सरपंच, पितरु नंबरदार, निशांत पूनिया झांसल, ओमप्रकाश पूनिया, संदीप पूनिया, निहाल सिंह पूनिया, ओम सरपंच झासल, सरपंच मोहब्बतपुर रामप्रसाद पूनिया, जोगेंद्र पूनिया लाडवा मौजूद थे।

Related posts