फरीदाबाद में लगातार दूसरे दिन आई कोरोना संक्रमितों की बाढ़, सर्वाधिक मरीज गोपी कॉलोनी, चावला कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, एसजीएम नगर, एनआईटी दो और छांयसा में मिले

फरीदाबाद। जिले में रविवार को भी भारी संख्या में कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए। जांच रिपोर्टों के अनुसार 276 नए करोना मरीज पाए गए हैं और 182 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 90.8 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मृत्यु हुई है।

Second consecutive day corona floods occurred in Faridabad, most patients were found in Gopi Colony, Chawla Colony, Dabua Colony, SGM Nagar, NIT 2 and Chainsa

Faridabad. A large number of corona infections were also reported in the district on Sunday. According to the investigation reports, 276 new Karona patients have been found and 182 patients have been sent home today when they are healthy. The recovery rate is 90.8 percent. 2 patients have died in the last 24 hours.

शनिवार को 284 संक्रमित पाए गए थे, तो रविवार को 276 मरीज मिले हैं।

कोरोना की संक्रामकता और व्यापकता स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के सभी प्रयासों को निष्फल कर रही है।

इतना ही नहीं रिकवरी रेट भी लगातार प्रभावित हो रहा है।

रिकवरी रेट शनिवार को 91.1 प्रतिशत था, जो गिरकर 90.8 प्रतिशत रह गया है।

बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मृत्यु के साथ कुल मौतों का आंकड़ा अब 178 पर पहुंच गया है।

मरने वालों में एनआईटी दो का एक 70 वर्षीय बुजुर्ग और संजय कॉलोनी का एक 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

इन क्षेत्रों से मिले हैं नए मरीज

  • Gopi colony (6),
  • Chawla colony (5), Dabua colony (5),
  • SGM Nagar (4), NIT-2 (4), Chainsa (4),
  • Sec.3 (3), Sainik colony (3), Sanjay colony (3) Sec.16 (3), Sec.28 (3), Sec.81 (3), Sec.22 (3), NIT-1 (3),
  • Old faridabad (2), Adarsh nagar (2), Mujeri (2), Bharat colony Sec.18 (2), Sec.49 (2), Sec.14 (2), Sec.17 (2), Sec.37 (2), Sec.46 (2), NIT-3 (2), Sec.15 (2),
  • Surajkund (1), Sec.77 (1), Bhupani (1), Sec.18 (1), Green field colony(1), Sec.82 (1), Sunder colony(1), Sec.48 (1), Atali (1), Sec.2 (1), Sec.7 (1), Sec.58 (1), Sec.58 (1), Tigaon (1), Nawada (1) , Arya nagar (1), Parvatiya colony (1), Sec.77 (1), Nimka jail (1), Sec.8 (1), Sec.75 (1), Subhash colony (1), Sec.75 (1), Sec.37 (1), Piyala (1), Sec.15 (1), Sec.31 (1), Sec.21 (1), Sec. 22 (1), Besalwa colony (1), Sec.55 (1), Sec.76 (1), Tilak nagar (1), Lakkadpur (1), Saraswati colony (1), Indra enclave (1), Jawahar colony (1), Sec. 55 (1), Sec.5 (1),
  • Other Area (163)

31 मरीज गंभीर हालत में

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 93501 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 50231 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 43270 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 93679 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 148682 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 134381 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 405 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 13896 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 287 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 835 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार स्वस्थ होने के बाद 12596 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 178 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 31 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। इसी के साथ 03 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 276 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 76.2दिन व रिकवरी रेट 90.8 प्रतिशत है।

उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे।

 

 

 

Related posts