नई दिल्ली। आंदोलनकारी किसानों ने अल्टीमेटम दिया है कि वे 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाएंगे और उसके बाद 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर वसूली ठप कर देंगे।
Ultimatum: agitating farmers will halt toll plazas from 25 to Haryana
New Delhi. The agitating farmers have given an ultimatum that they will celebrate Farmers Day on 23 December and thereafter halt the recovery at all toll plazas in Haryana from 25 to 27 December. The protesters camped near Ghazipur on the Delhi-UP border on National Highway No-9.
प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे नंबर-9 पर दिल्ली-यूपी बार्डर के गाजीपुर के पास डेरा जमाया हुआ है।
किसान तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने अपील की है कि लोग उनके आंदोलन के समर्थन में दिन का भोजन न बनाएं।
किसानों के समर्थन में खड़े स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने घोषणा की है कि किसान सभी प्रदर्शन स्थलों पर 21 दिसंबर से क्रमिक अनशन करेंगे।
भाकियू के नेता मंजीत सिंह राय ने कहा कि सरकार उनके मामले में अनावश्यक रूप से देरी कर रही है। वह कानूनों को रद्द करे और किसानों को उनके घर वापस भेजे।
हाय ने कहा कि हालांकि सरकार कह रही है कि नव वर्ष से पहले कोई समाधान हो जाएगा, लेकिन हमें इसकी कोई आशा नहीं है।