फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर के जन्मदिन पर आज भतौला स्थित निवास पर दिन भर बधाइयों एवं शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भावुक नागर ने कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं वह अपने शुभचिंतकों एवं समर्थकों के कारण हैं जिनका कर्ज जिंदगीभर नहीं उतार सकेंगे।
विधायक राजेश नागर के 53वें जन्मदिन पर यहां पूरे दिन लोग पहुंचते रहे। वहीं समर्थक एमएलए राजेश नागर लिखे शब्दों का केक उनके लिए लाए थे और बड़ी माला के साथ हैप्पी बर्थ डे राजेश भाई गाकर बधाइयां देते दिखे। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने सभी का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि वह अपने शुभचिंतकों एवं समर्थकों का कर्ज जिंदगी भर नहीं चुका सकेंगे। मेरी आज एक विधायक के रूप में पहचान है, लेकिन कल तक आप सबके साथ ही मैं समाज के लिए संघर्ष कर रहा था। तब आप लोगों ने ही मेरा इतना साथ दिया कि प्रदेश की विधानसभा में पहुंचा दिया।
विधायक नागर ने कहा कि मुझे बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वाले लोगों में वह भी शामिल हैं जिन्होंने मुझे प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में सबसे अधिक वोट दिलवाए हैं। उन्होंने थोक में वोट देकर अपने इरादे दिखा दिए थे कि वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र का विकास चाहते हैं। इस चुनाव के बाद यह तय हो गया कि तिगांव विपक्ष में बैठने के लिए तैयार नहीं है। जिसका मान और सम्मान रखने के लिए मैं हर पल यहीं का चिंतन करता हूं।
राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आशीर्वाद से आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की क्रांति चल रही है। यहां प्रदेश की पहली मॉडर्न आईटीआई, पहला मॉडल संस्कृति स्कूल बन रहे हैं, वहीं कॉलेज में सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है। इसी प्रकार कोरोना काल की छाया से निकलकर विकास कार्यों ने भी तेजी पकड़ी है।