फरीदाबाद, नारनौल और यमुनानगर की 10 खानों की नीलामी होगी 15 दिसम्बर तक

चंडीगढ़। हरियाणा के खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने यमुनानगर, फरीदाबाद और नारनौल की 10 खानों की नीलामी 15 दिसम्बर तक करने के निर्देश दिए हैं। ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को निर्माण सामग्री उचित मूल्य पर और आसानी से उपलब्ध हो सके।

10 mines of Faridabad, Narnaul and Yamunanagar will be auctioned by December 15

Chandigarh. Haryana’s Mines and Geology Minister Moolchand Sharma has instructed to auction 10 mines of Yamunanagar, Faridabad and Narnaul by December 15. So that the construction materials can be made available at reasonable prices and easily to the people of these areas.

शर्मा ने आज यहां विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि विभाग की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाया जा सके।

विभाग में अनुबंध आधार पर माइनिंग गार्ड और इंस्पेक्टरों की भर्तियां भी 15 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि विभाग में बड़े पैमाने पर सुधार कार्य किए जा रहे हैं, जिन्हें धरातल पर आने में समय लगेगा, लेकिन इतना तय है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद वर्ष 2020-21 के दौरान 31 अक्तूबर तक विभाग को कुल 511 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 26 दिन तक खनन गतिविधियां बंद रही हैं।

वर्ष 2019-20 के दौरान विभाग को खनन गतिविधियों से 702 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

 

Related posts