फरीदाबाद। Covid 19 बीमारी की वजह से वॉर्ड नम्बर -20 में विकास का पहिया रुक से गया था। करीब 4 महीनों के बाद एक बार फिर वॉर्ड-20 में विकास कार्य चालू हो गए हैं। सोमवार को ग्रीनफील्ड कॉलोनी में पार्षद हेमा बैसला के पिता एवं पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कॉलोनी की इंफास्टक्चर पर ध्यान देते हुए C ब्लॉक की सड़क नंबर 176 को RCC से बनाने के काम का शुभारंभ किया।
Kailash Baisla started construction of RCC road in Ward-20
Faridabad. Covid 19 stopped the wheel of development in ward number-20. After about 4 months, development work has started once again in Ward-20. On Monday, Kailash Baisla, former councilor and father of Councilor Hema Baisla in Greenfield Colony, started the work of constructing the road in block number 176 of C block, focusing on the infrastructure of the colony. Former councilor Kailash Baisla duly inaugurated the road to be built at a cost of millions of rupees by bursting coconut.
पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर लाखों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया।
पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि उनके वॉर्ड में अब तक कई विकास कार्य हो चुके है। लॉकडाउन से पहले लगातार कॉलोनी में करोड़ों रुपए की सीमेंटेड सड़कों के बनवाने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन कोरोना काल में कामों को रोक दिया गया। अब फिर से विकास का पहिया चल निकला है।
कैलाश बैसला ने कहा कि उनका सपना है कि उनके वॉर्ड में इंफास्टक्चर मजबूत हो, क्योंकि इंफास्टक्चर मजबूत होना आप के वॉर्ड के विकास को दर्शाता है।
कैलाश बैसला ने कहा कि किसी भी खस्ताहाल सड़क को छोड़ा नहीं जाएगा । कॉलोनी की सभी सड़के सीमेंट की बनाई जाएंगी।
अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी (UIC) के चेयरमैन प्रोफेसर भारत भूषण ने कहा कि अब तक 77 सड़के सीमेंट की बनाई जा चुकी हैं। सड़क पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बनाने के काम का शुभारंभ किया जाना। अब तक इस सड़क को मिला कर 77 सड़के बनाई जा चुकी हैं।
इस अवसर पर UIC की पूरी टीम (बख्शीश सिंह, कर्नल रिखी, रमेश, अशोक बंनोट) तथा राजपाल चौहान, पूरन भड़ाना, भूप सिंह, नीरज कुमार, कुलदीप सिंह, ईशान, सुजीत, आदित्य शर्मा, राजीव तुली और कॉलोनी के बहुत से गणमान्या रेजिडेंट्स उपस्थित थे।