फरीदाबाद। जिले में प्रत्येक नागरिक का परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है। यह निर्देश उपायुक्त यशपाल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इस संबंध में आयोजित एक बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों व शिक्षा व उधोग से जुड़े प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए दिए।
It is mandatory for every person of Faridabad to get family identity card: Yashpal Yadav
Faridabad. It is mandatory for every citizen in the district to get a family identity card. These instructions were given by Deputy Commissioner Yashpal while addressing departmental officers and representatives related to education and industry in a meeting held in this regard in their office hall today.
उन्होंने कहा कि जिले मे प्रत्येक व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र बनाने के इस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जाए और इसे माह के अंत तक पूरा कर इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी समय रहते देना सुनिश्चित करें ताकि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा सके।
उन्होंने उपस्थित शिक्षा, उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों का भी आवाहन किया कि वे अपने माध्यम से स्कूली बच्चो और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के परिवार व उनके सदस्यों का परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित कर इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि इस पहचान पत्र में पुरे परिवार की जानकारी रहेगी और इसके माध्यम से परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पायेगा व सरकार के लिए भी प्रदेश के परिवारों तक कई तरह के लाभ पहुंचाना आसान हो जायेगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्य को सभी के सामुहिक प्रयासों से समय रहते पूरा किया जा सकेगा।