किसान आंदोलन के समर्थन में आप पदाधिकारियों ने रखा उपवास

फरीदाबाद। केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि अधिनियमों के विरोध में किसानों द्वारा घोषित भूख हड़ताल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशों पर आप कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे। इसमें महिला पदाधिकारी भी शामिल थी। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रातरू 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक भूख हड़ताल की और कहा कि सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए।

AAP officials fasted in support of farmer movement

Faridabad. On the guidelines of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in a hunger strike declared by the farmers in protest against the Agricultural Acts passed by the Central Government, AAP workers sat on a hunger strike at the district office under the leadership of District President Dharambir Bhadana. Women officials were also involved in this. All the workers went on hunger strike from 10 am to 5 pm and said that the government should accept the demands of the farmers.

आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता, उनका संघर्ष जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी इस लड़ाई में किसानों के साथ हैं। आज सरकार की हठधर्मिता के चलते कड़कती ठंड में किसान सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं। किसानों को दो हफ्ते से अधिक समय हो गया है, कड़ाके की ठंड में भी किसान डटे हुए हैं। दिल्ली का सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और अब राजस्थान से हरियाणा को जोडने वाला बॉर्डर बंद पड़ा हुआ है।

धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, प्रधानमंत्री कहते हैं वह हमारे लिए 3 कानून की सौगात लेकर आए हैं, मगर किसानों को वह सौगात चाहिए ही नहीं, उन्हें सरकार केवल फसल का उचित मूल्य देने की कानूनी गारंटी दें। भाजपा हमेशा से किसान विरोधी पार्टी रही है और वह अम्बानी-अडानी जैसे उद्योगपतियों को संपन्न करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि अम्बानी-अडानी से मोदी जी की क्या सैटिंग है, अभी कानून लागू भी नहीं हुआ है, मगर उन्होंने गोदाम बनाने शुरू कर दिए हैं। भड़ाना ने कृषि कानूनों को पूरी तरह से खारिज करते हुए किसान विरोधी करार दिया और सरकार से मांग की, कि किसानों के समर्थन में इस बिल को तुरंत वापिस लिया जाए।

भूख हड़ताल में आम आदमी पार्टी के नेता नरेन्द्र सरोहा, विनोद भाटी, तेजवंत सिंह बिट्टू, गीता शर्मा, रितु कौर, विनय यादव, वीणा वशिष्ठ, हैप्पी, के ए बंसल, संतोष यादव, राजूदीन, हरीदत्त शर्मा, बलवंत सिंह, मनोज कुशवाहा, लोकेश अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा, देसराज, सुमन अरोड़ा, हर्ष गुलाटी, अमित झाम एवं अनीता शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts