गुरुग्राम में बड़ी कार्रवाई, प्रदूषण फैलाने पर सहारा मॉल हुआ सील

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के सबसे चर्चित सहारा मॉल को सील कर दिया गया है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एमजी रोड स्थित सहारा मॉल को प्रदूषण फैलाने के आरोप में सील किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम सोमवार को सुबह पुलिस बल के साथ सहारा मॉल में पहुंची और मॉल के मेन गेट को सील कर दिया। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मॉल के अंदर मौजूद है, वहीं मॉल के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है। कई बार नोटिस देने और जांच में नमूने फेल होने पर यह कार्रवाई की गई है।

Big action in Gurugram, Sahara Mall sealed due to pollution

Gurugram. The most popular Sahara Mall of Cyber ​​City Gurugram has been sealed. The Haryana State Pollution Control Board has sealed Sahara Mall on MG Road on charges of causing pollution. The pollution control board team reached the Sahara Mall with police force on Monday morning and sealed the main gate of the mall. No one is being allowed inside. The team of Haryana State Pollution Control Board is present inside the mall, while police have been deployed outside the mall. This action has been taken on several occasions giving notice and failing samples in the investigation.

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गुरुग्राम के अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 2018 में सहारा मॉल से सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सैंपल लिए गए थे, जो फेल मिले थे।

उसके बाद मॉल प्रबंधन की तरफ से कहा गया था कि कुछ महीने में हम इसे ठीक कर लेंगे और 250 लाख रुपये फीस भी जमा कराई गई थी।

इसके बावजूद सहारा मॉल प्रबंधन की तरफ से कोई सुधार नहीं किया गया।

इसके बाद फरवरी, 2020 में दोबारा सैंपल लिए गए, वह भी फेल पाए गए।

तब उच्च अधिकारियों ने मॉल को सील करने के आदेश दिए थे।

कुलदीप सिंह ने बताया कि अब सहारा मॉल की तरफ से रिपोर्ट दी जाएगी कि उन्होंने प्लांट ठीक कर लिया गया है, तब जांच करने के साथ दोबारा 250 लाख फीस जमा कराने पर मॉल को खोल दिया जाएगा।

कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बाबत फरीदाबाद पर्यावरण कोर्ट में केस दायर किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना ट्रीट किए पानी सीधे सीवरेज में डालने की शिकायत पर सोमवार को सहारा मॉल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

 

Related posts