भाजपा विकास करती है भाई-भतीजावाद की राजनीति नहीं करती हैः कंवरपाल गुर्जर

फरीदाबाद। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ही विकास कार्य करवाती है, क्योंकि हम भाई भतीजावाद की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं।

BJP develops, does not do politics of nepotism: Kanwarpal Gurjar

Faridabad. Haryana Education Minister Kanwarpal Gurjar said that the BJP does development work, because we do not believe in the politics of nepotism.

कंवरपाल गुर्जर का यहां तिगांव के विधायक राजेश नागर के आवास पर पहुंचने पर तिगांव विधानसभा की सरदारी ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

मंत्री कंवरपाल गुर्जर विधानसभा के फरीदपुर गांव में नए स्कूल भवन का शिलान्यास करने के बाद यहां पहुंचे थे। इस स्कूल को मॉडल स्कूल की तरह बनाया जाएगा।

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने पर काम कर रहे हैं। हम नई शिक्षा नीति को हरियाणा में पहले ही लागू कर चुके हैं। यहां हम संस्कृति मॉडल स्कूल, प्ले स्कूल बनाने पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मातृभाषा में बच्चों को शिक्षा देने, छठी कक्षा से बच्चों को तकनीकी शिक्षा की समझ विकसित करवाने, मिड डे मील में काफी सुधार करने पर हमने काम शुरू कर दिया है। इनसे आने वाले समय में काफी अच्छे नतीजे निकलवाने की दिशा में चलेंगे।

वे विधायक राजेश नागर के भतौला स्थित आवास पर पहुंचे।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का तिगांव विधानसभा की सरदारी की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

इस मौके पर मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर का भी सभी ने जोरदार स्वागत किया।

विधायक राजेश नागर ने मौजिज लोगों से मंत्री का परिचय करवाया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की उम्मीद जताई।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकारें सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करती हैं। यही कारण है कि यहां पर बिना किसी भेदभाव के सभी के काम मैरिट के आधार पर होते हैं। केंद्र में जिस प्रकार पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल की सरकार ने जनता का मन मोह लिया है, उससे एक नए भारत के निर्माण का रास्ता खुला है।

Related posts