फरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आई मंदी से जनता अभी उबर भी नहीं पाई है और मोदी सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोडने का काम कर रही है।
BJP government gave only inflation gift in six years: Sumit Gaur
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों ही जनविरोधी है, यही कारण है कि पिछले 6 सालों के दौरान मोदी सरकार ने जनता को केवल और केवल महंगाई की मार दी पहुंचाई है।
यहां जारी प्रेस बयान में सुमित गौड़ ने कहा कि सरकार ने जहां एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रूपए बढ़ा दिए है वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम में भी 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है, इस लिहाज से पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का सीधा असर खाद्य वस्तुओं व जरूरी सामान पर भी पड़ेगा और लोगों की जेबों में इसका अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। श्री गौड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें निरंतर बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद सरकार लोगों को राहत देने के बजाए दिनोंदिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर लोगों की कमर तोडने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में महंगाई को लेकर धरने-प्रदर्शन करने वाले भाजपाई आज अपनी सरकार में बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर चुप्पी साधे है, अब वह क्यों नहीं सडकों पर आकर जनता के सवालों का जवाब देते? श्री गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है और अब लोग फिर से कांग्रेस सरकार का कार्यकाल याद करने लगे है और आने वाले दिनों मेें भाजपा सरकार की ऐसी उल्टी गिनती शुरू होगी, जो उसे सत्ताविहिन करके ही खत्म होगी।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई मूल्यावृद्धि को वापिस लें, अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सडकों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन करने से गुरेज नहीं करेगा।