बीएमडब्ल्यू और टाटा मोटर्स की कारें होंगी महंगी, जानें कितनी और कब

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), रेनॉ और होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कहा कि ट्रक, बस जैसे सभी कमर्शियल व्‍हीकल्‍स (Commercial Vehicles) की कीमतों में 1 जनवरी 2021 से बढ़ोतरी कर दी जाएगी। वहीं, जर्मनी की लग्‍जरी कार कंपनी बीएमडब्‍ल्‍यू (BMW) ने भी भारत में अपने सभी मॉडल्‍स के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। बीएमडब्‍ल्‍यू ग्रुप इंडिया के मुताबिक, नई कीमतें 4 जनवरी 2021 से लागू कर दी जाएंगी।

BMW and Tata Motors cars will be expensive, know how much and when

New Delhi. After the country’s largest carmaker Maruti Suzuki India, Hero Motocorp, Renault and Honda Cars India, Tata Motors has also announced an increase in the prices of its vehicles. . Tata Motors said that the prices of all commercial vehicles such as trucks, buses will be increased from 1 January 2021. At the same time, Germany’s luxury car company BMW has also announced an increase in the prices of all its models in India. According to BMW Group India, the new prices will be implemented from 4 January 2021.

वाहनों की लागत

टाटा मोटर्स का कहना है कि लागत बढ़ोतरी (High Cost), डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और बीएस-6 (BS-6) नॉर्म्स की ओर बढ़ने से वाहनों को बनाने की लागत बढ़ गई है। अब तक कंपनी अतिरिक्त लागत का बोझ खुद उठा ही रही थी।

अब इसमें लगातार बढ़ोतरी के कारण कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालना जरूरी हो गया है। टाटा मोटर्स मीडियम व हेवी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स (MCV & HCV), एलसीवी (LCV), एससीवी (SCV) और बसों (Buses) की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। कंपनी का कहना है कि कीमतों में बदलाव मॉडल, वेरिएंट और फ्यूल टाइप पर निर्भर करेगा। कंपनी ने कहा कि हर सेगमेंट में उसके व्‍हीकल की कीमत सबसे बेहतर होगी।

4 जनवरी से

बीएमडब्‍ल्‍यू ने कहा है कि जनवरी 2021 से भारत में उसके सभी मॉडल्स के दाम 2 फीसदी तक बढ़ा दिए जाएंगे। बीएमडब्‍ल्‍यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि सभी BMW और MINI कारों के लिए नई कीमतें 4 जनवरी 2021 से लागू होंगी। बीएमडब्‍ल्‍यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पवाह ने कहा कि कोरोना संकट के बीच कंपनी ने बेस्ट प्रॉडक्ट और बेहतरीन सर्विस देने पर फोकस किया। उन्‍होंने बताया कि 4 जनवरी से कारों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बढ़ी हुई लागत को बताया। कंपनी भारत में 2 Series Gran Coupe, 3 Series, 3 Series Gran Turismo, 5 Series, 6 Series Gran Turismo, 7 Series, X1, X3, X4, X5, X7 और MINI Countryman कारों की बिक्री करती है।

आयात कारों की कीमत

जर्मन कंपनी बीएमडब्‍ल्‍यू भारत में आयात होने वाली 8 Series Gran Coupe, X6, Z4, M2 Competition, M5 Competition, M8 Coupe, X3 M और X5 M भी बेचती है। MINI डीलरशिप्स पर MINI 3-door, MINI 5-door, MINI Convertible, MINI Clubman और MINI John Cooper Works Hatch भी मौजूद हैं, जो CBUs रूट से आती हैं। इन कारों के दामों में कंपनी बढ़ोतरी करेगी।

Related posts